Indian Railways News: आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का बदला गया टाइम टेबल, जानें किस स्टेशन पर अब कितने बजे आएगी ट्रेन
Indian Railways/Irctc News: विक्रमशिला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का आनंद विहार टर्मिनल से भी परिचालन में बदलाव किया गया है. डाउन मार्ग में एक दिसंबर से यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.40 बजे के बदले दिन में 1.15 बजे खुलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन की दूरी करीब 13 घंटे में तय करेगी. सोमवार को रेलवे ने विक्रमशिला का आनंद विहार से भागलपुर के बीच का नया समय सारिणी जारी कर दिया गया है.
Indian Railways/Irctc News: विक्रमशिला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का आनंद विहार टर्मिनल से भी परिचालन में बदलाव किया गया है. डाउन मार्ग में एक दिसंबर से यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.40 बजे के बदले दिन में 1.15 बजे खुलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन की दूरी करीब 13 घंटे में तय करेगी. सोमवार को रेलवे ने विक्रमशिला का आनंद विहार से भागलपुर के बीच का नया समय सारिणी जारी कर दिया गया है. आनंद विहार टर्मिनल से विक्रमशिला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन परिचालन में बदलाव से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
नये टाइम टेबल के अनुसार अब सुबह 8.15 बजे ही भागलपुर पहुंचेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस
नये टाइम टेबल के अनुसार अब पटना जंक्शन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस डाउन मार्ग में अहले सुबह 2.10 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद 2.20 बजे भागलपुर जंक्शन के लिए खुलेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस दोपहर 12.25 बजे के बजाय 4.10 घंटे पहले सुबह 8.15 बजे ही भागलपुर पहुंच जाया करेगी.
आनंद विहार टर्मिनल से न्यू टाइम टेबुल
आनंद विहार टर्मिनल : दोपहर 1.15 बजे
कानपुर सेंट्रल : शाम 6.25 बजे
डीडीयू जंक्शन : रात 11.35 बजे
पटना जंक्शन : रात 2.10 बजे
पटना साहिब : रात 2.38 बजे
फतुहा जंक्शन : रात 2.51 बजे
खुशरूपुर : रात 3.01 बजे
बखितयारपुर : रात 3.17 बजे
बाढ़ : रात 3.31 बजे
मोकामा जंक्शन : रात 3.52 बजे
हाथीदह जंक्शन : सुबह 4.00 बजे
लखीसराय : सुबह 4.48 बजे
किऊल : सुबह 5.40 बजे
कजरा : सुबह 6.04 बजे
अभयपुर : सुबह 6.17 बजे
धरहरा : सुबह 6.32 बजे
जमालपुर : सुबह 6.50 बजे
बरियारपुर : सुबह 7.08 बजे
सुलतानगंज : सुबह 7.30 बजे
भागलपुर : सुबह 8.15 बजे
Posted by: Thakur Shaktilochan