बिहार की ट्रेनों में पलक झपकते ही बैग गायब कर रहे चोर, गहनों और लैपटॉप पर रहता है खास निशाना
Bihar News: बिहार की ट्रेनों में चोर गिरोह सक्रिय है. आए दिन यात्रियों के द्वारा सामान चोरी किए जाने की शिकायत सामने आती है. जानिए इन मामलों को ताकि आप सतर्क रह सकें...
Bihar Train News: बिहार की ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. ट्रेन के अंदर और बाहर प्लेटफॉर्म पर चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं. त्योहारों में अपने घर लौट रहे प्रवासियों को भी यह अपना शिकार बना सकते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब ट्रेन के अंदर ही यात्री का सामान गायब कर दिया गया. यात्री के ही वेश में ये चोर भी ट्रेन के अंदर सफर करते हैं. थोड़ी सी लापरवाही भी आपको महंगी पड़ सकती है. खासकर उन यात्रियों को ये निशाना बनाते हैं जो गहना या लैपटॉप साथ लेकर सफर कर रहे हैं. जानिए इन ताजा मामलों को…
हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में महिला यात्री का गायब कर दिया गहना और सामान
हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री गजाला आलम का ट्रॉली बैग बदमाशों ने गायब कर दिया. उस बैग में उनके सोने क़ी चेन, अंगूठी, कान का रिंग, कपड़े और अन्य सामान थे. इस संबंध में गजाला ने राजेंद्र नगर जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि वह 4 अक्टूबर को अपने पिता गुलाम जिलानी व दो बच्चों के साथ हावड़ा से पटना के राजेंद्र नगर जंक्शन आ रही थी. ट्रॉली बैग को सीट के नीचे रखा था. रात में सभी लोग सो गये और 5 अक्टूबर की सुबह में ट्रेन जब राजेंद्र नगर जंक्शन पहुंची तो नींद खुली. इसके बाद पाया कि ट्रॉली बैग गायब है. गजाला आलम शास्त्रीनगर थाने के इंद्रपुरी कॉलोनी रोड नंबर दो की रहने वाली हैं. इधर, रेल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
ट्रेन में चढ़ने के दौरान बदमाशों ने गायब कर दिया गहना
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर पटना-गया मेमू पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान बदमाशों ने महिला आरती कुमारी के बैग में रखे गहनों को गायब कर दिया. जब वह ट्रेन में चढ़ कर गया पहुंची, तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने गया जीआरपी में जीरो एफआइआर दर्ज करायी. वहां से आवेदन की कॉपी पटना जंक्शन जीआरपी पहुंची और फिर केस दर्ज कर रेल पुलिस जांच कर रही है. आरती कुमारी मूल रूप से गया जिले के टेकारी की रहने वाली हैं.
ट्रेन से यात्री की चेन, अंगूठी, घड़ी और एटीएम कार्ड चोरी
पटना के अगमकुआं की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी कुमार प्रभाकर का एयरबैग चोरों ने पिछले दिनों गायब कर दिया. वह अपने दादा के साथ पटना-दिल्ली एसएफ स्पेशल ट्रेन से पटना से दिल्ली जा रहे थे. प्रभाकर ट्रेन में अपना एयरबैग रख कर बेड रोलर के पास चादर लाने चले गये. इसके बाद वह लौटे, तो एयरबैग गायब था. उस बैग में उनके सोने की चेन, अंगूठी, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, घड़ी और आधार कार्ड था. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कराया है.
कामाख्या एक्सप्रेस से लैपटॉप व कपड़ा चोरी
कामाख्या एक्सप्रेस से गुवाहाटी के किशन पारीक का लैपटॉप व कपड़ा चोरों ने पिछले दिनों चोरी कर लिया. वह कामाख्या जा रहे थे. इसी दौरान चोरों ने पटना जंक्शन के आसपास घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कराया है. इसी प्रकार चोरों ने उपासना एक्सप्रेस से कोलकाता की प्रीति सिंह के सूटकेस की चोरी कर ली. उस सूटकेस में कपड़े और कॉस्मेटिक के सामान थे.
चेन काटकर सूटकेस की कर ली चोरी
किशनगंज के चूरीपट्टी के रहने वाले इजहार आलम के सूटकेस को चेन काट कर चोरों ने गायब कर दिया था. यह घटना कामाख्या एक्सप्रेस में हुई थी. उस सूटकेस में उनके कपड़े और दवाओं के अलावा कुछ दस्तावेज थे. दानापुर की अर्चना का एयरबैग चोरों ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से गायब कर दिया. उस बैग में उनके एक लाख रुपये की डायमंड रिंग, कपड़े, चार्जर आदि सामान थे. उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है.
यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार
बता दें कि पिछले दिनों पटना में रेल पुलिस ने यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि गया के ठनकुपा के रहने वाला सौरभ कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से लैपटॉप और आधार कार्ड बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन से दो महिलाओं का बैग चोरी किया था. जानकारी के अनुसार हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में 30 सितंबर को लातेहार की रहने वाली पल्लवी प्रियदर्शिनी और उसी ट्रेन में नीता नंदनी नाम की महिला भी यात्रा कर रही थी. इसी दौरान दोनों का बैग चोरी हो गयी थी.