Bihar: भागलपुर- हावड़ा रूट की कैंसिल ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानें कौन सी ट्रेनें अभी भी रहेंगी रद्द

Bihar Train News: भागलपुर होकर हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन अब कई ट्रेनों का परिचालन शुरू भी हो गया है. जबकि अभी भी कुछ ट्रेनें मंगलवार तक कैंसिल ही रहेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 3:36 PM

भागलपुर के रास्ते हावड़ा जाने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को हावड़ा जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द थी. हावड़ा के लिए भागलपुर के रास्ते चार ट्रेनें चलती है, जिसमें गया-हावड़ा, कविगुरु एवं जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रही. कविगुरु एक्सप्रेस अब 31 मई से फिर चलाई जाएगी. जबकि गया-हावड़ा को मंगलवार से चलाई जाएगी.

जमालपुर से कविगुरु एक्सप्रेस 31 मई तक रद्द रहेगी

भागलपुर के रास्ते जमालपुर से हावड़ा के लिए चलने वाली डाउन कविगुरु एक्सप्रेस 27 मई से रद्द है. यात्रियों को इसके कारण काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. इस ट्रेन को मंगलवार के दिन भी कैंसिल ही रखा जाएगा. यानी 31 मई को भी यह ट्रेन नहीं चलाई जाएगी.

हावड़ा से चलने वाली अप कविगुरु एक्सप्रेस चलेगी

बांडेल से मागरा स्टेशन के बीच थर्ड लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इसे कैंसिल किया गया है. जबकि हावड़ा से चलने वाली अप कविगुरु एक्सप्रेस 30 मई तक ही कैंसिल है. यह ट्रेन 26 मई से रद्द है.

Also Read: राज्यसभा चुनाव: RCP सिंह के लिए पहली बार खुलकर बोले ललन सिंह व उपेंद्र कुशवाहा, बताया टिकट कटने का कारण
जयनगर-हावड़ा पैसेंजर मंगलवार को कैंसिल

13032 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर भागलपुर होकर चलती है. इस ट्रेन को 26 मई से रद्द कर दिया गया है और ये ट्रेन अभी मंगलवार यानी 31 मई तक नहीं चलेगी. इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ही इस ट्रेन को भी कैंसिल किया गया है.

गया-हावड़ा व कविगुरु मंगलवार से चलेंगी

गया से चलने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार से चलने लगेगी. इसके साथ ही हावड़ा से कविगुरु एक्सप्रेस का भी परिचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा. जिसके बाद इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

टिकट के लिए मारामारी

बता दें कि हाल के दिनों में भागलपुर व आसपास के उन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है जो हावड़ा का सफर करते हैं. महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद्द रहने के कारण यात्रियों को दूसरे ट्रेन में टिकट के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. सभी टिकट फटाफट बुक होते रहे. यात्रियों की तादाद बढ़ने के कारण टिकट की मारामारी दिखी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version