मुरारका कॉलेज में बनेगा इंडोर स्टेडियम

सुलतानगंज मुरारका कॉलेज में इंडोर स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:36 AM

सुलतानगंज मुरारका कॉलेज में इंडोर स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जिला खेल पदाधिकारी ने मल्टीपरपस हॉल निर्माण के लिए कॉलेज के प्राचार्य से दो दिनों में अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ नजरी नक्सा, खाता, खेसरा उपलब्ध कराने को कहा है. सीओ ने जमीन की मापी कर नजरी नक्शा तैयार करने के लिए अमीन दीपक कुमार को प्रतिनियुक्त किया. मंगलवार को अमीन ने प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह के मौजूदगी में जमीन का मापी कर नजरी नक्शा तैयार करने मे जुट गये हैं. कॉलेज परिसर के दक्षिणी पूर्वी छोर पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. स्टेडियम के दक्षिण भाग में हॉस्टल बनाने की सहमति कॉलेज प्रशासन ने दी है. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज परिसर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा. कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. निर्माण स्थल के लिए जमीन को चिह्नित किया जा चुका है. स्टेडियम का निर्माण होने के बाद केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की योजना सफल होगी.

पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन देने का दावा

नारायणपुर जयपुर चूहर पूरब (बलाहा) पंचायत का पंचायत सरकार भवन का निर्माण नगरपारा दक्षिण पंचायत के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के पास बनाने का मामला प्रकाश में आने पर चौक चौराहे पर जमीन की खोजबीन की चर्चा हो रही है. बलाहा गांव के ग्रामीण पशुपति यादव का दावा है कि वह 50 डिसमिल रैयती जमीन पंचायत सरकार भवन के नाम पर गांव के आसपास देने को तैयार हैं. इसके लिए वह प्रक्रिया में जुट गये हैं. हालांकि देय भूमि की जांच-पड़ताल राजस्व विभाग से होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. वार्ड सदस्य वरुण यादव व पंच प्रतिनिधि राजू शर्मा का कहना है कि पशुपति यादव घोषित जमीन को सीओ विशाल अग्रवाल से देखने का आग्रह करेंगे. इसके बाद ही निर्णय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version