23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में महंगाई की मार, पहले प्याज, फिर दाल और अब चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू भी महंगा

भागलपुर में महंगाई की वजह से खाने की थाली से कई चीजें गायब होती जा रही हैं. प्याज और दाल के बाद अब चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू के दाम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं.

भागलपुर में महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. भोजन की थाली से कई चीजें गायब होती नजर आ रही हैं. पहले प्याज ने लोगों के स्वाद पर ब्रेक लगाया. फिर दाल खरीदना आम लोगों के बूते के बाहर हो गयी और अब चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू की कीमत बढ़ने लगी है. खाद्यान्न कारोबारियों की मानें तो जिले व आसपास के क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण चावल, चूड़ा, सत्तू व बेसन की कीमत बढ़ गयी है.

इसलिए बढ़ रही कीमत

चावल व चूड़ा कारोबारी चंदन विश्वास ने बताया कि बारिश व बाढ़ के समय कम से कम समय भोजन तैयार करने में चावल, चूड़ा, सत्तू व बेसन की बड़ी भूमिका होती है. बरसात के दिनों में हरी सब्जियों की कमी हाे जाती है. ऐसे में विकल्प के रूप में सत्तू, बेसन का व्यंजन तैयार किया जाता है. वहीं, बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में खिचड़ी, भात व सत्तू की मांग बढ़ जाती है. रोटी बनाने की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अधिक मांग बढ़ने पर आपूर्ति कम हो जाती है. बाजार भी इसका फायदा उठाता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar IAS Transfer: बिहार में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS को मिली नई पोस्टिंग, 11 डाले गए वेटिंग में

खाद्यान्नएक माह पहले वर्तमान कीमत
मोटा चूड़ा             35 से 40 रुपये किलो 40 से 45 रुपये किलो
संभा चूड़ा             50 से 55 रुपये किलो60 से 65 रुपये किलो
कतरनी चूड़ा 85 से 100 रुपये किलो 100 से 130 रुपये किलो
मोटा चावल                        30 से 35 रुपये किलो 35 से 40 रुपये किलो
सोनम चावल 40 से 45 रुपये किलो50 से 52 रुपये किलो
कतरनी                    80 से 100 रुपये किलो 100 से 120 रुपये किलो
चना का सत्तू             100 से 110 रुपये किलो 140 से 150 रुपये किलो
बेसन                                     90 से 100 रुपये किलो120 से 130 रुपये किलो

महिलाओं के खिलाफ अपराध पर छलका राष्ट्रपति का दर्द






Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें