Bhagalpur news बीएलओ की ड्यूटी से स्कूल बंद होने की दी जानकारी

कमांड एंड कंट्रोल शिक्षा विभाग को शिकायत के बाद मामले का निष्पादन किया गया. एक शिक्षक ने बीएलओ की ड्यूटी लगने से स्कूल बंद होने की जानकारी शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल में डाल दी

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:14 AM

कमांड एंड कंट्रोल शिक्षा विभाग को शिकायत के बाद मामले का निष्पादन किया गया. एक शिक्षक ने बीएलओ की ड्यूटी लगने से स्कूल बंद होने की जानकारी शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल में डाल दी. पूरे विभाग में हलचल मच गयी कि आखिर स्कूल बंद क्यों हो जायेगा. मामला प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर का है. यहां दो शिक्षक कार्यरत हैं. एक शिक्षक को बीएलओ कार्य में प्रतिनियुक्त किया गया और उसने इसकी सूचना कमांड एंड कंट्रोल में डाल दी कि स्कूल बंद होने के कगार पर चला जायेगा. जांच में मामला निकला गलत, एचएम ने कहा, बीएलओ का कार्य नहीं करते शिक्षक

जांच में पाया गया कि बीएलओ में तैनात शिक्षक अब तक बीएलओ का काम किया ही नहीं है. स्कूल बंद होने का कोई पुख्ता प्रमाण स्कूल प्रधान ने नहीं दिया है. बीआरसी के लेखापाल कृष्णा नंदन कुमार पासवान ने बताया कि स्कूल के एचएम ने मामले की लिखित जानकारी दी. स्कूल प्रधान ने भी अब तक उक्त शिक्षक द्वारा बीएलओ का कार्य नहीं करने की लिखित जानकारी बीआरसी कार्यालय को दी है. स्कूल बंद होने की सूचना को गलत है. बीइओ रेखा भारती ने जांच कर स्कूल बंद नहीं होने की कमांड एंड कंट्रोल को जानकारी दी.

– कमांड एंड कंट्रोल शिक्षा विभाग ने शिकायत के बाद की जांच

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

कमांड एंड कंट्रोल शिक्षा विभाग को शिकायत के बाद मामले का निष्पादन किया गया. एक शिक्षक ने बीएलओ की ड्यूटी लगने से स्कूल बंद होने की जानकारी शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल में डाल दी. पूरे विभाग में हलचल मच गयी कि आखिर स्कूल बंद क्यों हो जायेगा. मामला प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर का है. यहां दो शिक्षक कार्यरत हैं. एक शिक्षक को बीएलओ कार्य में प्रतिनियुक्त किया गया और उसने इसकी सूचना कमांड एंड कंट्रोल में डाल दी कि स्कूल बंद होने के कगार पर चला जायेगा.

जांच में मामला निकला गलत, एचएम ने कहा, बीएलओ का कार्य नहीं करते शिक्षक

जांच में पाया गया कि बीएलओ में तैनात शिक्षक अब तक बीएलओ का काम किया ही नहीं है. स्कूल बंद होने का कोई पुख्ता प्रमाण स्कूल प्रधान ने नहीं दिया है. बीआरसी के लेखापाल कृष्णा नंदन कुमार पासवान ने बताया कि स्कूल के एचएम ने मामले की लिखित जानकारी दी. स्कूल प्रधान ने भी अब तक उक्त शिक्षक द्वारा बीएलओ का कार्य नहीं करने की लिखित जानकारी बीआरसी कार्यालय को दी है. स्कूल बंद होने की सूचना को गलत है. बीइओ रेखा भारती ने जांच कर स्कूल बंद नहीं होने की कमांड एंड कंट्रोल को जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version