डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाली धोखाधड़ी से बचाव की दी जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक, पटना के तत्वाधान में एक वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के करेला शाखा में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:51 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर भारतीय रिजर्व बैंक, पटना के तत्वाधान में एक वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के करेला शाखा में किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न जीविका समूहों से लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया. रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि गौरव सिंह द्वारा बचत की महत्ता, महिलाओं के लिए बैंकों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाली धोखाधड़ी व उनसे बचने के उपायों के बारे में वृहत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय से अरविंद प्रसाद वर्मा सहित कार्यात्मक प्रबंधक वित्तीय समावेशन विभाग के अधिकारी थे.टैंकर से बालक की मौत के मामले की अबतक जांच शुरू नहीं नगर निगम के टैंकर से करीबपुर के 12 वर्षीय बालक की मौत के मामले की अबतक न तो जांच शुरू हो सकी है और न ही मुआवजा के लिए कोई कागजी प्रक्रिया. घटना के दिन उप नगर आयुक्त ने लाेगाें काे भराेसा दिया था कि जांच कमेटी बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे. लेकिन अभी तक कमेटी भी नहीं बनी. नगर आयुक्त के छुट्टी से लाैटने तक टाल दिया गया है. वार्ड दाे में कचरे में लगी आग के धुएं से एक नवजात की माैत मामले में भी चार अप्रैल काे जांच कमेटी बनी है लेकिन, कमेटी ने जांच ताे दूर पीड़ित परिवार से मुलाकात तक नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version