Loading election data...

बैगलेस शनिवार पर भगदड़ से बचाव की दी जानकारी

सुरक्षित शनिवार अन्तर्गत विभिन्न त्योहार पर मेला में भीड़ तथा भगदड़ होने पर कैसे अपने आपको सुरक्षित रखें का अभ्यास किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:27 AM

मवि जगदीशपुर में प्रत्येक शनिवार को बच्चों में उत्सव का वातावरण तैयार कर गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. बच्चों को शनिवार का इंतजार रहता है. इस शनिवार सर्वप्रथम अक्तूबर के मासिक मूल्यांकन का परिणाम अभिभावक से साझा किया गया. बच्चों ने गोवर्धन पूजा के लिए झांकी, रंगोली तथा चित्रांकन कर विद्यालय में उत्सव जैसा वातावरण तैयार कर दिया. सुरक्षित शनिवार अन्तर्गत विभिन्न त्योहार पर मेला में भीड़ तथा भगदड़ होने पर कैसे अपने आपको सुरक्षित रखें का अभ्यास किया. मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र, बिंदू कुमारी, अंजुम, रागीब अहसन, अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, कौशल्या कुमारी, मुरली कुमार मंडल सहित सभी शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

छठ व्रतियों में वस्त्र, सूप व पूजन सामग्री वितरित

नवगछिया लायंस क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से शनिवार को प्रातः आठ बजे भवनपुरा गांव दुर्गा मंदिर परिसर में 60 छठव्रतियों में वस्त्र, सूप व पूजन सामग्री का वितरण किया. महापर्व में क्लब के सभी सदस्यों के साथ-साथ समाजसेवी शिव प्रकाश गाड़ोदिया, मारवाड़ी शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ का सहयोग रहा. अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां और संचालन क्लब सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया. मुख्य अतिथि मुखिया विनीत कुमार सिंह व संयोजक क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन जयशंकर प्रसाद मंडल थे. कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट को:ऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन प्रो विजय कुमार, लायन सुरेंद्र कुमार चौधरी, लायन प्रतीक खेमका, लायन मनोज कुमार सर्राफ, लायन नवीन केजरीवाल, लायन डाॅ विक्रम आनंद, निलेश प्रियदर्शी, शुभम सर्राफ, एकलव्य शंकर, दीपक चिरानियां व स्थानीय लोगों का सहयोग रहा.

उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए भूमि की मांग

बीडीओ कार्यालय वेश्म में शनिवार को बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने नगरपारा पूरब, भवानीपुर, रायपुर, नगरपारा दक्षिण पंचायत को छोड़कर शेष सात पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए 80 फीट लंबा-चौड़ा भूमि उपलब्ध कराने का मांग की है. कृषि विभाग से बीज की उपलब्धता की जानकारी ली गयी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा रूस्तम कुमार रौशन ने प्रतिवेदन समर्पित किया. इस दौरान अन्य विभाग से अनापत्ति संबंधित लंबित मामले की जानकारी प्राप्त कर समन्वय बनाकर निष्पादित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मी को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version