Bhagalpur News : बेंच-डेस्क खरीदने से पहले देनी होगी जानकारी

जिले के विभिन्न स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदने से पहले अब जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को देनी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:25 AM

जिले के विभिन्न स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदने से पहले अब जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को देनी होगी. जानकारी नहीं देने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी. साथ ही साथ बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने वाले एजेंसी की राशि रोक दी जायेगी. इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय ने पत्र जारी किया है. डीइओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा एक टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया है, जिसमें आधारभूत संरचना के साथ-साथ बेंच-डेस्क सप्लाई करने वाली जुड़ी हुई है. एजेंसी के टेंडर में निष्पक्षता बरतने के लिए इसे शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों द्वारा बिना सूचना के ही बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी को निर्देश दे दिया जा रहा है. इसकी जानकारी विभाग को नहीं मिल पा रही है. इसलिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने प्रखंड के जितने भी स्कूल हैं, जहां बेंच-डेस्क की जरूरत है, उस सूची को प्रधानाध्यापक से लेकर विभाग को उपलब्ध करायें.

दो केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा आज से

भागलपुर. शहर के दो केंद्रों पर सत्र 2022-24 डीएलएड द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स की परीक्षा बुधवार से होगी. परीक्षा राजकीय बालिका मोक्षदा स्कूल और इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला सेंटर पर दो पालियों में ली जायेगी. दोनों केंद्रों पर 793 परीक्षार्थी उपस्थित होंगे. पहले दिन पहली पाली में समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा और दूसरी पाली में संज्ञान, सीखना और बाल विकास विषय की परीक्षा ली जायेगी. पहली पाली 9.30 से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 5.15 बजे तक आयोजित की जायेगी. शिक्षा विभाग के स्तर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि सत्र 2023-2025 सत्र के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन 18 जून से राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय और जिला स्कूल भागलपुर में दोनों पालियों की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version