Loading election data...

पेंडिंग रिजल्ट को लेकर कॉलेजों से मांगी जानकारी

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थ्री की परीक्षा में छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार को लेकर परीक्षा विभाग ने काम शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:00 PM

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थ्री की परीक्षा में छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार को लेकर परीक्षा विभाग ने काम शुरू कर दिया है. मंगलवार को विवि के एग्जाम कंट्रोलर डॉ कृष्ण कुमार ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेज कर स्नातक पार्ट थ्री के साइंस, काॅमर्स व आर्ट्स के छात्रों के पेडिंग रिजल्ट को लेकर दो दिन में जानकारी मांगी है. कॉलेजों को बताने के लिए कहा गया है कि विद्यार्थियों का रिजल्ट किस कारण से पेंडिंग हुआ है. ऐसे विद्यार्थियों से 11 से 13 सितंबर तक कॉलेज को आवेदन लेने कहा गया है. परीक्षा विभाग को 14 सितंबर तक संबंधित टीआर वर्ष 2024 व प्राप्त आवेदनों को हर हाल में उपलब्ध करायें. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कॉलेजों के प्राचार्यों द्वारा पत्र का अनुपालन नहीं किये जाने पर इसकी सारी जबावदेही संबंधित कॉलेज प्रशासन की होगी. बता दें कि सोमवार को जीबी कॉलेज में हुई सिंडिकेट की बैठक के दौरान एबीवीपी के छात्र नेताओं ने स्नातक पार्ट थ्री के विद्यार्थियों के पेंडिंग रिजल्ट को लेकर हंगामा किया था. तब तक पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी. कम हैं पेंडिंग रिजल्ट के मामले वहीं, परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पेंडिंग रिजल्ट से जुड़ा मामला बहुत कम ही है. उन पेंडिंग रिजल्ट की जांच पड़ताल कर उसकी सारी रिपोर्ट तैयार कर कुलपति के समक्ष रखी जायेगी. उनके निर्देशानुसार आगे की प्रक्रिया की जायेगी. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि पेंडिंग रिजल्ट को लेकर एक सप्ताह तक पीजी नामांकन की प्रक्रिया रोकी गयी है. परीक्षा विभाग से कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर पेंडिंग रिजल्ट में सुधार करें. ताकि नामांकन की प्रक्रिया जल्द पूरा किया जा सके. देरी होने पर सत्र भी लेट होगा. ———————————————– छात्रों की सुनी समस्याएं, बोले- आवेदन दें जल्द होगा निष्पादन परीक्षा विभाग के नये परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने मंगलवार को परीक्षा विभाग के मुख्य गेट पर समस्या को लेकर आये विद्यार्थियों से मिले. परीक्षा नियंत्रक ने छात्रोंं से कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दें. जल्द निष्पादन किया जायेगा. जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उसकी कॉपी या नये आवेदन की कॉपी अपने संस्थान से अग्रसारित करा कर जमा करायें. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आवेदनों को संबंधित शाखा भेजा गया है. निरीक्षण के क्रम में कंट्रोलर परीक्षा विभाग के पेंडिंग शाखा व सेक्शन सी गये. जहां मोबाइल देख रहे कर्मी को पहले काम खत्म करने और इसके बाद मोबाइल देखने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version