Bhagalpur News: गंगा में स्थायी बैरिकेडिंग को लेकर पहल, एक्सपर्ट से लिया जायेगा सुझाव
गंगा में स्थायी बैरिकेडिंग को लेकर पहल, एक्सपर्ट से लिया जायेगा सुझाव
= नप के मुख्य पार्षद ने गंगा घाट का किया निरीक्षण, बैरिकेडिंग दुरुस्त करने का निर्देश
सुलतानगंज.
विगत दिनों मुंडन संस्कार में आये बच्ची की मौत के बाद नप प्रशासन एक्शन में आ गया है. नप प्रशासन स्थायी बैरिकेडिंग को लेकर पहल शुरू किया है. बताते चलें कि गंगा घाट पर हर दिन हजारों श्रद्धालु स्नान को लेकर दूर-दूर से पहुंचते हैं, लेकिन सुरक्षित स्नान की गारंटी नहीं रहने से श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान जान गंवानी भी पड़ रही है. जिसको देखते हुए नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने गुरुवार को गंगा घाट का निरीक्षण कर कई जानकारियां ली.अस्थायी बांस-बैरिकेडिंग जहां-जहां क्षतिग्रस्त है, दुरुस्त करने का निर्देश
सुरक्षित स्नान को लेकर बांस-बैरिकेडिंग को जहां-जहां क्षतिग्रस्त है. उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि गंगा में विगत दिन कटोरिया के एक बच्ची के डूब जाने की घटना काफी मर्माहत है. सुरक्षित स्नान को लेकर स्थायी पहल को लेकर एक्सपर्ट से सुझाव लिया जा रहा है.गंगा का जलस्तर के कमी और जलस्तर में वृद्धि के बाद स्थायी पर बैरिकेडिंग पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि स्थायी पर बैरिकेडिंग के पहल का निर्णय लिया गया है. इसके लिए एक्सपर्ट से सुझाव लिया जायेगा. गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सुरक्षित स्नान को लेकर नगर परिषद हर संभव पहल करेगी. श्रद्धालुओं को गंगा घाट पर कोई असुविधा नहीं हो, इसको देखते हुए नगर परिषद कार्य योजना बनाकर काम शुरू करेगा. मौके पर वार्ड पार्षद विभूति विकल, नवीन कुमार बन्नी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है