जरूरतमंद महिलाओं के लिए शुरू की पहल
खानकाह पीर दमड़िया शाह वक्फ शाह इनायत हुसैन 159 की तरफ से सामाजिक सरोकार के तहत 30 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की गयी है.
खानकाह पीर दमड़िया शाह वक्फ शाह इनायत हुसैन 159 की तरफ से सामाजिक सरोकार के तहत 30 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की गयी है. खानकाह पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि इसका उद्देश्य उन गर्भवती महिलाओं की मदद करना है, जो गरीबी के कारण उचित देखभाल से वंचित रह जाती हैं. उन महिलाओं को प्रसव के दौरान कई जटिलताओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कभी-कभी स्थिति जानलेवा भी साबित होती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रसव के दौरान गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है. इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए खानकाह पीर दमड़िया शाह वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन की ओर से उन ज़रूरतमंद महिलाओं की सहायता करने का निर्णय लिया गया. कहा कि इस्लाम में पड़ोसियों व जरूरतमंदों की सहायता करने का संदेश देता है. लोगों से अपील किया है कि मानव धर्म है कि जरूरतमंदों की मदद करें. इस कार्य में प्रो देव ज्योति मुखर्जी, जावेद अहमद, राजू, हम्माद, नदीम हसन साद, सैयद असद इकबाल रोमी आदि ने अहम भूमिका निभायी.
——————-11वीं व 12वीं के लिए 177 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग
बरारी स्थित डीआरसीसी में मंगलवार को बीपीएससी पास 11वीं व 12वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई. बताया जा रहा है कि कुल 187 शिक्षकों 179 उपस्थित हुए. जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना देव नारायण पंडित ने बताया कि कुल 177 शिक्षकों की काउंसलिंग हुई. जबकि तकनीकी कारणों से दो शिक्षक प्रक्रिया से वंचित रह गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है