विगत 13 दिसंबर को नवगछिया क्षेत्र के कदवा दियारा के बोरवा टोला से विजय घाट पुल होकर भागलपुर आ रहा युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था. एक सप्ताह तक मायागंज अस्पताल में इलाजरत रहने के बाद गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गयी. मृतक बोरवा टोला के रहने वाले मानकेश्वर साह का बेटा रणवीर कुमार है. मानकेश्वर साह ने बताया कि विगत 13 दिसंबर काे उनका बेटा अपने चचेरे भाई रतन के साथ भागलपुर जा रहा था. विजय घाट पुल पार कर कुछ दूर वह आगे बढ़ा ही था कि अज्ञात वाहन ने उनके बेटे की बाइक में टक्कर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इधर बरारी पुलिस ने मृतक के पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. न्यायालय लिपिक परीक्षा : हर सेंटर में 4 पुरुष व 3 महिला बलों की रहेगी तैनाती व्यवहार न्यायालय लिपिक पद के लिए शहर के 22 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से भी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. इसके लिए हर सेंटर पर चार पुरुष व तीन महिला सुरक्षा बलाें की ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षा को लेकर कुल 157 जवानाें के अलावा पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनात किया गया है. वही वरीय पदाधिकारी और थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा को लेकर काफी संख्या में पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्रों पर पहुंचने में परेशानी न हो इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. एसएसपी कार्यालय के ऑडिट को लेकर पहुंची पांच सदस्यी टीम पुलिस मुख्यालय की ओर से पांच सदस्यी टीम को शुक्रवार को भागलपुर भेजा गया. जोकि एसएसपी कार्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के लेखा जोखा का ऑडिट करने पहुंची थी. शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची टीम ने साल भर में हुए आय व्यय के लेखा जोखा की जांच की. जिसमें इंधन खपत से लेकर, भवन के मरम्मति सहित अन्य खर्च आदि का भी हिसाब लिया. शुक्रवार काे दिनभर पुलिस लाइन से लेकर एसएसपी कार्यालय, सिटी एसपी कार्यालय, डीएसपी व अन्य विभागाें के पदाधिकारी अपने कार्यालय से संबंधित फाइलों को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है