मारपीट में घायल वृद्ध की मौत
मारपीट में घायल वृद्ध की मौत
पेड़ काटने का विरोध करने पर हुई मारपीट में घायल वृद्ध की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान बांका के कटोरिया में रहने वाले बहादुर मंडल (60) के रूप में हुई. मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूर्ण की. मामले में परिजनों की ओर से पूर्व में ही कटोरिया थाना में आवेदन दिये जाने की बात कही गयी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई छोटे लाल मंडल ने बताया कि विगत 22 सितंबर को गांव के कुछ लोग मेरे जमीन पर लगे पेड़ को काट रहे थे और जमीन को अपना होने का दावा कर रहे थे. इस बात का विरोध करने पर उनलोगों ने मेरे बड़े भाई पर हमला किया था. मारपीट के दौरान आरोपितों ने रॉड और फावड़े से हमला किया. घटना के बाद परिजन पहले स्थानीय अस्पताल गये, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान रविवार तड़के सुबह उनकी मृत्यु हो गयी. पत्नी की मौत के बाद दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को भगा कर ली शादी, गिरफ्तार पत्नी की मौत के बाद दो बच्चों के पिता ने पड़ोस की रहने वाली नाबालिग लड़की को भगा कर उससे शादी कर ली. मामले में परिजनों ने कुछ दिन पूर्व ही इशाकचक थाना में इसकी शिकायत की थी. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत इशाकचक थाना में केस दर्ज किया गया है. पकड़ा गया आरोपी इशाकचक मोहल्ले का रहना वाला है. रविवार को उसे इशाकचक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रविवार को ही उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता आरोपी के घर के बगल की ही रहने वाली है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि पहली पत्नी की बीमारी के बाद मौत हो गयी थी. इमोशनल ब्लैकमेल कर झांसे लेने और भगा कर शादी करने का आरोप लड़की के परिजनों ने लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है