मनसकामना चौक पर गोली लगने से घायल युवक अस्पताल में इलाज के दौरन भागा

मनसकामना चौक पर गोली लगने से घायल युवक अस्पताल में इलाज के दौरन भागा

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:51 PM

नाथनगर के मनसकामना नाथ चौक पर शनिवार की रात गोली लगने से घायल सुमित कुमार मायागंज अस्पताल से इलाज के दौरान ही फरार हो गया. मायागंज अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी बरारी पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन में जुट गयी. अभी तक युवक का पता नहीं चला है. बता दें कि शनिवार की रात शादी समारोह में गोली लगी थी. घटना के बाद घायल को उसके परिजनों ने मायागंज अस्पताल पहुंचाया था. जहां देर रात ही उसका इलाज भी किया था, सुबह से वह गायब है. शनिवार की देर शाम को फायरिंग में एक युवक को पेट में लगी थी. देर रात ही मायागंज अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद घायल युवक और उसके परिजन बिना अस्पताल प्रबंधन और बरारी पुलिस को सूचना दिए ही वहां से भाग गया है. मामला प्रकाश में तब आया जब रविवार को अस्पताल प्रबंधन ने घायल से संबंधित पीआइ बरारी पुलिस कैंप को सौंपा. जिसके बाद कैंप में प्रतिनियुक्त एसआइ श्वेता कुमारी जब घायल सुमित का बयान लेने के लिए उसके बेड पर गयी तो वहां से वह लापता था. अस्पताल में मौजूद नर्स और अस्पताल कर्मियों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश भी की. इसके बावजूद वह नहीं मिला. जिसके बाद एसआइ ने इसकी सूचना नाथनगर थानाध्यक्ष को दी. पर नाथनगर थानाध्यक्ष ने इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी से इनकार किया है. वीडियो एडिटर के घर से नकदी व गहने चोरी, केस दर्ज

इशाकचक थाना क्षेत्र के नया टोला प्रेमनगर रहने वाले राजेश कुमार नायक के घर में हुई चोरी मामले में थाना में शिकायत की गयी है. दिये गये आवेदन के आधार पर इशाकचक पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि देर शाम तक न तो चोरों का पता लगा न ही चोरी हुए सामानों की बरामदगी हो सकी.वीडियो एडिटिंग का काम करने वाले राजेश नायक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गए थे. उनका बेटा एक शादी समारोह में फोटोग्राफी करने के लिए देवघर गया था. घर में ताला लगा था. पांच दिन बाद जब वह रविवार सुबह घर लौटे तो घर के गेट का ताला टूटा था. घर के भीतर भी दो कमरों का ताला टूटा था. अलमारी के दरवाजे को भी तोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि उनके घर हुई चोरी में एक लाख 60 हजार रुपये नकद सहित सोना व चांदी निर्मित अंगूठी और कई गहने गायब थे. मामले में इशाकचक पुलिस ने इलाके में आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version