जख्मी छात्र ने नामजद व पांच अज्ञात को बनाया आरोपित

छात्र आनंद कुमार ने कॉलेज के लौटने के क्रम में अपने साथ हुई मारपीट मामले में जख्मी होने के बाद थाना में केस दर्ज करा

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:32 AM

गोपाल रोड विषहरी स्थान के छात्र आनंद कुमार ने कॉलेज के लौटने के क्रम में अपने साथ हुई मारपीट मामले में जख्मी होने के बाद थाना में केस दर्ज कराया है. नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी थाना में दर्ज करा जख्मी छात्र ने पुलिस को बताया कि एके गोपालन कॉलेज से परीक्षा देकर आ रहे थे. रास्ते में कॉलेज के पास खाना खा रहे थे. इतने में नामजद आरोपित व पांच अज्ञात के साथ पहुंचकर जान मारने की नीयत से लाठी डंडा से मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया. रेफरल अस्पताल में इलाज कराया. जख्मी ने बताया कि चार दिन पूर्व नामजद आरोपित मेरी दुकान के सामने बाइक लगा दी थी. हटाने को बोले, तो लड़ाई झगड़ा करने लगा था. इसी विवाद को लेकर मारपीट कर मुझे जख्मी करते हुए जेब से एडमिट कार्ड व 2000 नकद व मोबाइल ले लिया. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि जख्मी के आवेदन पर थाना में नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

गोली के साथ पकड़े आरोपित को भेजा जेल

गुप्त सूचना पर गोली के साथ गिरफ्तार हथियौक गांव के धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ मुन्ना को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित के नशा में होने की पुष्टि चिकित्सक ने की. उसके पास से पुलिस ने सात जिंदा गोली बरामद की थी. पुअनी प्रमोद कुमार के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपित पूर्व में पत्नी की हत्या मामले में सजा काट जेल से बाहर निकला था.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कई गांव के ग्रामीण परेशान

प्रखंड क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दूसरी बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि से पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बनने लगी है. निचले स्तर के कुछ गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करते लोग घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं. प्रखंड के कल्याणपुर, मोतीचक, पुरानी मोतीचक, गनगनिया, तिलकपुर पंचायत के निचले हिस्से में बसे कई घर पानी से घिर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version