पीएम आवास सूची में नाम जोड़ने में गड़बड़ी पर जांच कमेटी गठित
पीएम आवास सूची में नाम जोड़ने में गड़बड़ी पर जांच कमेटी गठित
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
प्रखंड की सभी पंचायतों में इनदिनों पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए भवनहीन परिवारों का नाम सूची में जोड़ा जा रहा है. इसके लिये जाॅब कार्ड होना अनिवार्य है. पंचायत में आवास सहायक, पीआरएस ऑनलाइन सूची बनाने में जुटे हैं लेकिन बड़े पैमाने पर पैसा लेकर पक्का मकान वाले परिवारों का नाम सूची में जोड़ने का मामला अधिकारी के पास पहुंचने पर जांच का निर्देश दिया है. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि सरकार का जो मापदंड है. उसके अनुसार कार्य करना है. इसके लिए सभी को निर्देश दिया गया है लेकिन कुछ पंचायतों में गड़बड़ी करने की शिकायत प्राप्त भी हुई. भीरखुर्द पंचायत में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच कमेटी गठित किया गया है. जिसका नाम सूची में लिया गया. उन लाभुकों को नोटिस भेजा गया है. बताया अब तक 38 लाभुकों को नोटिस भेजा गया है. दो दिनों के भीतर नोटिस प्राप्त लाभुकों से आवेदन मांगा गया है.लिखित नहीं देने पर जांच कमेटी घर-घर जाकर जांच करेंगे. मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि गरीब परिवारों का नाम सूची में हो. पहले वाली सूची में काफी गड़बड़ी थी. इस बार जो सूची तैयार की जा रही है. उसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिये निगरानी रखी जा रही है. सभी लाभुकों को नोटिस मिला है. अधिकारी जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है