एमडीएम में कीड़ा निकलने के बाद गुरुवार को ग्रामीण आक्रोशित होकर भोजन को वापस कर दिया. एनजीओ की ओर से भोजन देने के बाद सुलतानगंज में बच्चों को सही ढंग से भोजन नहीं मिलने का आरोप ग्रामीण ने लगाया. मवि कसमाबाद में गुरुवार को काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच स्कूल में दिये जा रहे भोजन को वापस करा दिया. बच्चे भोजन से वंचित हो गये. एनजीओ की ओर से उपलब्ध कराये भोजन पहुंचने पर चावल के बर्तन को खोला गया, तो उसमें कीड़ा निकला. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. स्कूल प्रधान विभाशंकर कुमार ने बताया कि बुधवार को भोजन स्कूल खुलने के बाद आया. भोजन सही था. दोपहर खिचड़ी पानी छोड़ दिया. बच्चों ने भोजन नहीं किया. ग्रामीणों ने भोजन नही लेने की बात कही. गुरुवार को भोजन नही लिया गया. एनजीओ वाले बोले कि भोजन देख लें सही है. ग्रामीणों के सामने ही भोजन खोलने के बाद कीड़ा निकला. ग्रामीण आक्रोशित होकर भोजन वापस कर दिये. एचएम ने बताया कि स्कूल में नामांकन 524 है. गुरुवार को 362 बच्चे मौजूद थे. किसी ने भोजन नहीं किया. सूचना मिलने पर एनजीओ के प्रतिनिधि वरुण कुमार झा व एमडीएम आरपी भूपेश कुमार सिन्हा स्कूल पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को खिचड़ी चखने में हमलोगों के छह बच्चे बीमार हो गये .आज जो बना बनाया भोजन आया उसमें कीड़ा निकला. पूर्व की तरह मध्याह्न भोजन बनवा कर बच्चों को खिलाने की मांग की. एनजीओ के प्रतिनिधि ने बताया कि वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी देगे. जांच करेंगे कि कीड़ा क्यों निकला. एमडीएम आरपी ने बताया कि भोजन वापस कर दिया गया, बच्चों को भोजन करने घर भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है. किचन की भी जांच की गयी. चूक कहां से हुई जांच के बाद दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है