25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवि जबदर टोला के मध्याह्न भोजन में मिला कीड़ा

कक्षा दो की छात्रा पल्लवी कुमारी के भोजन की थाली में कीड़ा निकल गया. थाली में कीड़ा निकलने की बात की जानकारी मिलने पर कई अभिभावक स्कूल पहुंच गये

बिहपुर प्रखंड के प्रावि जबदर टोला औलियाबाद में बच्चों के मध्याह्न भोजन करने के दौरान कक्षा दो की छात्रा पल्लवी कुमारी के भोजन की थाली में कीड़ा निकल गया. थाली में कीड़ा निकलने की बात की जानकारी मिलने पर कई अभिभावक स्कूल पहुंच गये. हालांकि अन्य किसी बच्चे के थाली में कीड़ा नहीं मिलने की बात कही जा रही है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा कुमारी ने विभागीय अधिकारी व बिहपुर सीएचसी को सूचित किया. सूचना मिलते ही सीएचसी से सीएचओ भीम सिंह सैनी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्कूल पहुंच कर उक्त छात्रा समेत सभी छात्र-छात्राओं की स्वस्थ्य जांच की. सभी बच्चे ठीक मिले. मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी कृष्णा प्रखर भी स्कूल पहुंची. .डीपीएम/एमडीएम मनोज कुमार मामले की जांच करने विद्यालय पहुंचे व छात्रा समेत सभी बच्चों से बात की. मौके पर कई अभिभावकों ने बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार कराने की मांग की. इधर सभी बच्चों को लगभग चार घंटे से अधिक डाॅक्टर की निगरानी में रखने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी. खाने में मिला कीड़ा देखने से लग रहा था कि खाना परोसने के दौरान ही कीड़ा उड़ कर थाली में गिरा होगा. कीड़ा गला या पका प्रतीत नहीं हो रहा था. डीपीएम/एमडीएम ने मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों को खाली पेट स्कूल न भेजने की अपील की.उन्होंने भोजन स्कूल में आने के बाद उसे चखने वाले शिक्षके से बात कर चखनी पंजी देखा.।फिर उन्होंने स्कूल की रसोइया को रसोईघर अन्य बर्तन व थाली की साफ-सफाई को लेकर जरूरी निर्देश दिया.

सड़क दुर्घटना में साधन सेवी घायल

बिहपुर एनएच-31 पर सड़क दुर्घटना में बिहपुर प्रखंड की मध्याह्न भोजन साधनसेवी कृष्णा प्रखर घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रावि जबदर टोला औलियाबाद में बच्चों के भोजन में कीड़ा मिलने की जानकारी होने पर साधनसेवी कृष्णा प्रखर खरीक से अपनी स्कूटी से बिहपुर आ रही थी, तभी तेजगति के वाहन से बचने की काेशिश में वह बिहपुर में लड्डू पेट्रोल पंप के पास अपनी स्कूटी समेत सड़क पर गिर घायल हो गयी. सीएचसी में चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें