Loading election data...

कैंप जेल में निरीक्षण को पहुंचे जिला जज, बैरकों में कैदियों से मिल ली व्यवस्था की जानकारी

कैंप जेल में निरीक्षण को पहुंचे जिला जज, बैरकों में कैदियों से मिल ली व्यवस्था की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:53 PM

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा, भागलपुर के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने रविवार को विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान जिला जज सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने बारी बारी से बैरकों में पहुंच कर बंदियों से मिले औंर जेल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही जेल में मुहैया कराये जाने वाली भौतिक सुविधाओं और भोजन, साफ-सफाई व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डालसा द्वारा स्थापित लीगल एंड क्लिनिक में प्राप्त आवेदनों और उस पर की जाने वाली कार्यवाही की भी समीक्षा की. किये गये निरीक्षण को लेकर डालसा की प्रभारी सचित श्वेता सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं. डालसा की ओर से इस संबंध में जारी की गयी विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गयी कि जिला जज के निर्देश पर जिला के सभी जेलों में लीगल एड क्लिनिक की स्थापाना की गयी है. जिसमें पैनल अधिवक्ताओं की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जेल निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारियों ने बंदियों को प्राधिकार द्वारा दिये जा रहे मुफ्त विधिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बंदियों को जागरूक किया. साथ ही यह भी कहा गया कि अगर प्राधिकार की ओर से मिलने वाली मुफ्त विधिक सहायता चाहते हैं तो अविलंब इस संबंध में आवेदन डालसा को भेजें. इस दौरान न्यायिक अधिकारियों ने मानकों के अनुसार बंदियों को व्यवस्था दिये जाने सहित कई अन्य बिंदुओं पर जेल प्रबंधन को निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला जज के साथ कैंप जेल अधीक्षक राजीव कुमार और सेंट्रल जेल के अधीक्षक युसुफ रिजवान भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version