पूर्व डिप्टी मेयर सह स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने मेट्रो कंपनी राइट्स को प्रोजेक्ट में चंपानाला को चंपा नदी करने एवं प्रस्तावित यार्ड सैदपुर को सबौर यार्ड लिखने व भागलपुर जीरो माइल स्टेशन का नाम वीर कुंवर सिंह स्टेशन रखने का सुझाव दिया है.
साथ ही कहा कि भागलपुर शहर में स्थित प्रमुख शैक्षणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल जैसे बाबा बुढ़ानाथ मंदिर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय,महर्षि मेंही आश्रम, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, ट्रिपल ई, इंजीनियरिंग कॉलेज, डीपीएस स्कूल, बरारी श्मशान घाट आदि गंगा नदी के किनारे ही अवस्थित है. इसलिए मेट्रो का परिचालन चंपा नदी पुल से बाबुपुर मोड़ तक होना चाहिए. शहर के दक्षिणी क्षेत्र में कचहरी चौक से भीखनपुर, शीतला स्थान चौक, कोहड़ा, मिरजानहाट, मोहदीनगर, बागबाड़ी होते हुए अलीगंज चौक, बाइपास तक भी मेट्रो लाइन बिछायी जाये.मेट्रो लाइन को भविष्य में कहलगांव, सुल्तानगंज व जगदीशपुर विस्तार करने की संभावना को देखते हुए उचित विचार हो. बैठक में एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह, उप महापौर सलाउद्दीन अहसन, नगर आयुक्त प्रीति, स्थाई समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर, संजय कुमार सिन्हा, रंजीत मंडल, निकेश कुमार, दीपिका कुमारी, अरशदी बेगम, निगम के उप नगर आयुक्त, इंजीनियर, टाउन प्लानर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है