चंपानाला की जगह चंपा नदी, सैदपुर को सबौर व जीरोमाइल को वीर कुंवर सिंह स्टेशन करें
पूर्व डिप्टी मेयर सह स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने मेट्रो कंपनी राइट्स को प्रोजेक्ट में चंपानाला को चंपा नदी करने एवं प्रस्तावित यार्ड सैदपुर को सबौर यार्ड लिखने व भागलपुर जीरो माइल स्टेशन का नाम वीर कुंवर सिंह स्टेशन रखने का सुझाव दिया है.
पूर्व डिप्टी मेयर सह स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने मेट्रो कंपनी राइट्स को प्रोजेक्ट में चंपानाला को चंपा नदी करने एवं प्रस्तावित यार्ड सैदपुर को सबौर यार्ड लिखने व भागलपुर जीरो माइल स्टेशन का नाम वीर कुंवर सिंह स्टेशन रखने का सुझाव दिया है.
मेट्रो लाइन को भविष्य में कहलगांव, सुल्तानगंज व जगदीशपुर विस्तार करने की संभावना को देखते हुए उचित विचार हो. बैठक में एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह, उप महापौर सलाउद्दीन अहसन, नगर आयुक्त प्रीति, स्थाई समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर, संजय कुमार सिन्हा, रंजीत मंडल, निकेश कुमार, दीपिका कुमारी, अरशदी बेगम, निगम के उप नगर आयुक्त, इंजीनियर, टाउन प्लानर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है