सभी प्रखंडों में बनेगा एफपीओ

फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को कार्य योजना भी बनानी होती है कि वे क्या करना चाहते हैं. चावल, मक्का या किसी अन्य कृषि उत्पाद से क्या बनाना चाहते हैं. क्या वे अपने उत्पाद का फूड प्रोसेसिंग कर बेचना चाहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:37 PM

समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर जिला के सभी प्रखंडों में एफपीओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन) बनाने को लेकर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक के साथ शनिवार को बैठक की गयी. बताया गया कि भागलपुर आकांक्षी जिला में शामिल है. इसके पांच प्रखंड आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिह्नित हैं. गोराडीह और रंगरा चौक प्रखंड में एफपीओ बनाने का काम किया जा चुका है. शेष सभी प्रखंडों में एफपीओ गठन करने का निर्देश दिया गया. सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक ने बताया कि और चार प्रखंड में किसानों का दस्तावेजीकरण का काम हो गया है, लेकिन उन समूहों का कंपनी एक्ट के तहत निबंधन करवाना शेष है. इसके साथ ही फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को कार्य योजना भी बनानी होती है कि वे क्या करना चाहते हैं. चावल, मक्का या किसी अन्य कृषि उत्पाद से क्या बनाना चाहते हैं. क्या वे अपने उत्पाद का फूड प्रोसेसिंग कर बेचना चाहते हैं.

पीरपैंती में लाल मिर्च की खेती होती है और वहां पर लाल मिर्च से मसाला बनाया जा सकता है. इसी तरह जहां पर जिस फसल का उत्पादन होता है उसके आधार पर फूड प्रोसेसिंग का कार्य एफपीओ द्वारा किया जा सकता है. सरकार द्वारा एफपीओ को कई विशेष सुविधाएं व वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. बैठक में वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version