24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU Bhagalpur : एमडब्लूजेसी व सीडब्लूजेसी के मामलों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश

शिक्षा विभाग व राजभवन में छह मई को होने वाली बैठक को लेकर टीएमबीयू में तैयार की गयी रिपोर्ट की शनिवार को समीक्षा की गयी.

शिक्षा विभाग व राजभवन में छह मई को होने वाली बैठक को लेकर टीएमबीयू में तैयार की गयी रिपोर्ट की शनिवार को समीक्षा की गयी. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने विवि के अधिकारियों व प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ सिंडिकेट हॉल में दो बार मैराथन बैठक कर समीक्षा की. लीगल सेक्शन से न्यायिक मामलों के निष्पादन विशेषकर अवमाननावाद से जुड़े केसों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कोर्ट में लंबित मामलों के तीव्रता के साथ निष्पादन का आदेश संबंधित शाखा को दिया. वहीं, एमडब्लूजेसी व सीडब्लूजेसी के मामलों की भी जानकारी ली. लीगल सेक्शन को कोर्ट केसों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एकेडमिक कैलेंडर व परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा कैलेंडर की जानकारी पीपीटी के माध्यम से ली. एसओ सर्वानंद ने कुलपति को विवि व कॉलेजों के आंतरिक स्रोत में जमा राशि और खाता संचालन से संबंधित जानकारी दी. विवि के कार्य योजना का भी प्रस्तुतिकरण हुआ. बैठक में सभी अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे.

वेतन, पेंशन व पीएफ प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करने का निर्देश

कुलपति ने कहा कि विवि के बैंक खाते से रोक हटने के बाद रजिस्ट्रार, एफओ व एकाउंट सेक्शन के एसओ को निर्देश दिया है कि प्राथमिकता के आधार पर वेतन, पेंशन व पीएफ भुगतान करें. साथ ही इनकम टैक्स व पूर्व में आदेश किये फेस्टिवल एडवांस की राशि का भी भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें. फरवरी के वेतन की राशि राज्य सरकार से अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. सरकार के स्तर से राशि रिलीज होते ही शिक्षकों व कर्मियों का वेतन भुगतान भी अविलंब किया जायेगा.

नये कोर्स को लेकर शिक्षकों की मांग की जायेगी

कुलपति ने कहा कि स्नातक चार वर्षीय कोर्स में कुछ ऐसे विषय हैं, जिसमें शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में पठन-पाठन को लेकर परेशानी आ रही है. सरकार को प्रस्ताव देकर नये कोर्स के कुछ विषयों में शिक्षक देने की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें