भागलपुर : कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राशन कार्डधारकों को एक हजार रुपये उनके खाते में भेजने का निर्देश दिया है. नगर निगम क्षेत्र में करीब नौ हजार ऐसे कार्ड धारक हैं, जिनका बैंक खाता, आधार सीडिंग के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर की जरूरत है. यह उपलब्ध कराने का निर्देश मंगलवार को सभी राशन डीलरों को दिया गया.
इसे लेकर सीएमएस हाइस्कूल में आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव व आपूर्ति पदाधिकारी शामिल हुए.पॉश मशीन पर थंब इंप्रेशन पर रोक लगाने का अनुरोधजिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने राशन वितरण में लाभुकों का पॉश मशीन में थंब इंप्रेशन पर रोक लगाने का अनुरोध डीएम से किया है. एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंप कर कहा है कि कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. महासचिव चंदन कुमार ने बताया कि वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लाभुकों का थंब इंप्रेशन लेकर राशन डीलर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.