Loading election data...

सेवा संपुष्टि के लिए अधिकारी को दिया निर्देश

टीएमबीयू में प्रोबेशन अवधि पूरे कर चुके शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि की जायेगी. दरअसल, विवि में कुछ शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रोबेशन अवधि पूरी हो चुकी है,

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:09 PM

टीएमबीयू में प्रोबेशन अवधि पूरे कर चुके शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि की जायेगी. दरअसल, विवि में कुछ शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रोबेशन अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन उनलोगों की सेवा संपुष्टि नहीं की जा सकी है. इसे लेकर उन कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. दूसरी ओर टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि जिन शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रोबेशन अवधि पूरी हो चुकी है, उनलोगों की सेवा संपुष्टि की जायेगी. इसे लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. मामले में जनरल शाखा व रजिस्ट्रार को निर्देश दिया गया है. बता दें कि चार दिन पहले कुलपति ने विवि प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखा का औचक निरीक्षण किया था. इसी दौरान कुछ कर्मचारियों ने कुलपति से अनुरोध किया था कि उनलोगों की प्रोबेशन अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन उनलोगों की सेवा संपुष्टि नहीं की गयी है. विवि सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले मुख्यालय में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने विवि के बजट 2024-25 को लेकर समीक्षा की थी. इसमें विवि के अधिकारी शामिल हुए थे. समीक्षा के क्रम में विभाग के अधिकारी ने कहा है कि जिन लोगों का वेतन सत्यापन कोषांग से वेतन सत्यापित नहीं हुआ है, ऐसे लोगों को तीन माह का समय दिया जायेगा. उन्हें 25 फीसदी राशि काटकर वेतन भुगतान किया जायेगा. तीन माह में वेतन सत्यापन की प्रक्रिया नहीं कराते हैं, तो ऐसे में उनका वेतन भी बंद हो सकता है. विवि के पूर्व अधिकारी के अनुसार वेतन सत्यापन के लिए सेवा संपुष्टि होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version