सड़क अतिक्रमण करने वालों को दी हिदायत, बेफिक्र रहे अवैध पार्किंग संचालक
नगर निगम और पुलिस मिलकर भी मोजाहिदपुर थाने के सामने की सर्विस रोड से अवैध पार्किंग नहीं हटा सके. यहां रोड पर बने अवैध पार्किंग से गोराडीह, माछीपुर, लोदीपुर के लिए ऑटो खुलती है.
नगर निगम और पुलिस मिलकर भी नहीं हटा सका मोजाहिदपुर थाने के सामने से अवैध पार्किंगवरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम और पुलिस मिलकर भी मोजाहिदपुर थाने के सामने की सर्विस रोड से अवैध पार्किंग नहीं हटा सके. यहां रोड पर बने अवैध पार्किंग से गोराडीह, माछीपुर, लोदीपुर के लिए ऑटो खुलती है. ऑटो नंबर के आधार पर यहां से चलती है. पूरे दिन यह रोड ऑटो से भरा रहता है. आड़े तिरछे ऑटो लगने से रोड हर वक्त ब्लॉक रहता है. गुरुवार को नगर निगम के अतिक्रमण शाखा की टीम भ्रमण के लिए पहुंची. यह तीसरी बार है कि टीम वहां पर गयी थी. अतिक्रमण शाखा प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने खुद से वहां का नजारा देखा और उन्हें ऑटो नहीं लगाने की हिदायत दी. उन्होंने थाना के सामने सड़क पर लगे ठेका व खोमचा वालों को भी अतिक्रमणकारी बता कर हटा लेने को कहा. मोजाहिदपुर थाने के बगल से स्टेशन मार्ग में अतिक्रमण के कारण यात्रियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है वहां भी अतिक्रमण कराने वालों को हटाने का अल्टीमेटम दिया. इस मार्ग में दुकानों का शेड और सामग्री रख दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो सामग्री जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके बाद दुकानदारों ने एक सप्ताह का समय मांगा है. वहीं सड़क पर ठेला व खोमचा नहीं लगाने की हिदायत देकर छाेड़ दिया गया है.भागलपुर टू हंसडीहा : टेंडर और एप्रूवल में पेच में फंसी है फोरलेन की दोनों योजनाएं
भागलपुर-हंसडीहा के बीच पहले चरण में ढाका मोड़ तक बनने वाले फोरलेन का निर्माण टेंडर और जमीन अधिग्रहण के पेच में फंसा है. छह माह बाद भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. जबकि, निविदा जारी की गयी थी लेकिन, जमीन अधिग्रहण में पेच आने से होल्ड पर रख दिया गया था. अब वह पेच दूर हो गयी है, तो भी इसके तकनीकी बिड को खोला नहीं जा सका है. इधर, लोहिया पुल से अलीगंज तक सड़क चौड़ीकरण की योजना को भी मंजूरी तीन महीने के बाद भी नहीं मिल सकी है. इसका फाइल मुख्यालय में धूल फांक रहा है. ये दोनों ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और यह एक ही अलाइनमेंट पर स्थित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है