पूर्व आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ तीन माह में कार्यवाही पूरी करने का निर्देश

नारायणपुर के तत्कालीन प्रभारी आपूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही है. लेकिन कार्यवाही का संचालन कर रहीं विभाग की अपर सचिव गीता सिंह स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है. लिहाजा संचालित कार्यवाही में गीता सिंह के स्थान पर विशेष सचिव मो नैय्यर इकबाल को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. विभाग ने उनसे अपेक्षा की है कि तीन माह के अंदर विभागीय कार्यवाही पूरी कर रिपोर्ट उपलब्ध करा देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:37 PM

नारायणपुर के तत्कालीन प्रभारी आपूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही है. लेकिन कार्यवाही का संचालन कर रहीं विभाग की अपर सचिव गीता सिंह स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है. लिहाजा संचालित कार्यवाही में गीता सिंह के स्थान पर विशेष सचिव मो नैय्यर इकबाल को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. विभाग ने उनसे अपेक्षा की है कि तीन माह के अंदर विभागीय कार्यवाही पूरी कर रिपोर्ट उपलब्ध करा देंगे. वहीं भागलपुर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह साक्ष्य उपस्थापन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संचालन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मामले में विभाग का पक्ष रखेंगे. आरोपित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आरोप पत्र में प्रतिवेदित आरोपों के संदर्भ में अपना पक्ष संचालन पदाधिकारी के समक्ष समर्पित करेंगे. आरोपित पदाधिकारी वर्तमान में औरंगाबाद के कुटुम्बा में बतौर आपूर्ति निरीक्षक नियुक्त हैं. उनके विरुद्ध भागलपुर के डीएम ने आरोपपत्र का गठन किया था. खाद्यान्न की कालाबाजारी के लिए दर्ज बिहपुर थाना में प्राथमिकी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं जुटाने, उक्त कालाबाजारी में आरोपी को बचाव का अवसर प्रदान किये जाने के उद्देश्य से समाहर्ता के न्यायालय में सुनवाई के क्रम में उपस्थित होकर वाद को आगे नहीं बढ़ाने के लिए लिखित बयान देने, न्यायालय का समय अनावश्यक रूप से बर्बाद करने, सरकार की छवि धूमिल करने और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version