12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह प्रखंडों ने ऑडिट के लिए नहीं भेजा अभिलेख, दोबारा बना रोस्टर

वित्त विभाग के स्थानीय निधि अंकेक्षण निदेशालय के निर्देश पर निर्धारित रोस्टर में अंकेक्षक दल द्वारा अधिकतर पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों (वार्डों सहित) का ऑडिट कार्य नहीं हो पाया है. इसकी वजह है कि संबंधित प्रखंडों द्वारा ऑडिट से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया.

वित्त विभाग के स्थानीय निधि अंकेक्षण निदेशालय के निर्देश पर निर्धारित रोस्टर में अंकेक्षक दल द्वारा अधिकतर पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों (वार्डों सहित) का ऑडिट कार्य नहीं हो पाया है. इसकी वजह है कि संबंधित प्रखंडों द्वारा ऑडिट से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया. इस कारण दोबारा रोस्टर का निर्धारण करना पड़ा है. साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने पीरपैंती, गोपालपुर, जगदीशपुर, गोराडीह, कहलगांव व बिहपुर के बीडीओ और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पुनर्निर्धारित रोस्टर के अनुसार शत-प्रतिशत अंकेक्षण कार्य हर हाल में करायेंगे. उक्त ऑडिट कार्य डीआरडीए बिल्डिंग स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) में संपन्न होगा. पंचायत समिति से संबंधित पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्टम राज्य वित्त आयोग, 14 व 15वीं केंद्रीय वित्त आयोग, पंचायतों से संबंधित पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्टम राज्य वित्त आयोग, 14 व 15वीं वित्त आयोग और मुख्यमंत्री निश्चय योजना का ऑडिट किया जायेगा. बीडीओ व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उक्त योजनाओं से संबंधित कैशबुक, बैंक पासबुक, योजना पंजी, योजना अभिलेख व अन्य पंजी के साथ ससमय पंचायत सचिव, लेखापाल सह-आअटी सहायक व प्रखंड नाजीर की उपस्थित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें