ड्रेसकोड व आई कार्ड के साथ आने का निर्देश

मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को आइक्यूएयू के बैनर तले इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया. इसमें परिचय सत्र में शिक्षकों ने छात्रों को पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:24 PM

मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को आइक्यूएयू के बैनर तले इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया. इसमें परिचय सत्र में शिक्षकों ने छात्रों को पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कॉलेज के विधि व्यवस्था के बारे में छात्रों को अवगत कराया. उन्होंने कहा की कॉलेज आपका है. आपके बेहतर आचरण से कॉलेज की दुनिया भर में शाख बढ़ेगी. प्राचार्य ने छात्रों को निर्देशित करते हुए कहा की आपको समय से कॉलेज आना है. कॉलेज ड्रेसकोड व आई कार्ड के साथ आना है. नया रूटीन कॉलेज के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आइक्यूएयू के कोऑर्डिनेटर डॉ एके दत्ता ने परिचय पत्र की शुरूआत की. मौके पर प्रो एससी राय, प्रो बीबी तिवारी, विकल कुमार गुप्ता, डॉ स्वस्तिका दास, डॉ अक्षय रंजन, प्रज्ञा राय आदि मौजूद थे. संचालन डॉ संजय कुमार जायसवाल ने किया. ————————————————————– छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई योजनाओं की दी गयी जानकारी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के आर्थिक हल, युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को डीआरसीसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सहायक प्रबंधक गिरी रंजन कुमार ने टीएनबी कॉलेज के छात्रों को योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये उच्च शिक्षा के लिए चार लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है. बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 20- 25 वर्ष के उम्र वाले को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत एक हजार रुपये की राशि दी जाती है. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15-28 वर्ष के उम्र वाले छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा, कम्युनिकेशन स्किल व सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जाता है. मौके पर टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय, नोडल ऑफिसर अमिताभ चक्रवर्ती, एसडब्लूओ गौतम पासवान, महेश कुमार, आमिर सोहेल, लालबाबू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version