भागलपुर में असंचालित बालू घाटाें का हर दिन निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश
भागलपुर जिले के जिस बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं हो सकी है, उसका रोजाना निरीक्षण करने का निर्देश जिला खनिज विकास पदाधिकारी को मिला है.
बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए मुख्यालय हुआ सख्तवरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर जिले के जिस बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं हो सकी है, उसका रोजाना निरीक्षण करने का निर्देश जिला खनिज विकास पदाधिकारी को मिला है. खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा है कि असंचालित बालू घाटों का प्रतिदिन खान निरीक्षक के सहयोग से निरीक्षण करना है. उन बालू घाटों का भी निरीक्षण करना है, जिसकी बंदोबस्ती हो गयी है और संचालन हो रहा है. जिला खनिज विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश मिला है कि फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी सहित जांच रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध करना है. यही निर्देश बांका जिले के खनिज विकास पदाधिकारी को भी मिला है. भागलपुर जिले में चिह्नित 09 बालू घाट हैं. इनमें पांच बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं हो सकी है. चार बंदोबस्त बालू घाटों में सिर्फ एक को इनवायरमेंट क्लियरेंस मिला है और उसका संचालन हो रहा है. इधर, इस वजह से असंचालित बालू घाटों का रोजाना निरीक्षण करने काे कहा है, ताकि बालू का अवैध खनन नहीं हो सके.बरहपुरा ईदगाह मैदान में प्रस्तावित जलमीनार के निर्माण पर फिर आपत्ति
बरहपुरा ईदगाह मैदान में प्रस्तावित जलमीनार के निर्माण पर फिर आपत्ति जतायी गयी है. बरहपुरा मुस्लिम एसोसिएशन ने आपत्ति जतायी है. एसोसिएशन के सचिव मो सलीम मलिक ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन देकर इसे ईदगाह की जमीन बताया है और कहा है कि इस जमीन पर जलमीनार नहीं बनाया जा सकता है. साथ ही कहा कि जमीन का केवाला एवं खतियान मस्जिद कमेटी के पास है. ऐसे में इस पर किसी भी तरह से जलमीनार बनाने के लिए स्वीकृति नहीं दी जा सकती. बरहपुरा में पूर्व से दो बोरिंग है. मोहल्ले में निजी समर्सिबल घर-घर में है. पानी की दुश्वारियां नहीं है. बुडको ने एजेंसी को यथाशीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है