Bhagalpur news प्रावि रतनपुर कन्या को दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने का निर्देश
सुलतानगंज प्रावि रतनपुर कन्या को बीईओ रेखा भारती ने दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने को लेकर पत्र जारी किया है
सुलतानगंज प्रावि रतनपुर कन्या को बीईओ रेखा भारती ने दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने को लेकर पत्र जारी किया है. पूर्व में प्रावि रतनपुर कन्या के एचएम ने स्कूल में पानी की समस्या एवं कमरे की स्थिति जर्जर रहने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया था. उस आधार पर बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय रतनपुर कन्या को मध्य विद्यालय आभा मोक्तारपुर में पठन पाठन संचालन के लिए शिफ्ट करने का निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है. बताया गया है कि मध्य विद्यालय आभा मोक्तारपुर के विद्यालय प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है की शिफ्ट विद्यालय के संचालन के लिए एक कमरा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. कन्या प्राथमिक विद्यालय रतनपुर के एचएम को आदेश दिया कि शिफ्ट होने के बाद बीआरसी कार्यालय को सूचना दें
कंप्यूटर शिक्षक की बैठक आज
सुलतानगंज बीआरसी में मंगलवार को प्रखंड के सभी उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र में होगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर बताया कि जिन उच्च और उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं, सभी बैठक में भाग लेंगे. समस्या से संबंधित प्रपत्र के साथ बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. वहीं अपार आइडी जनरेट करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था, बावजूद कई स्कूल अब तक 80 प्रतिशत अपार आइडी जनरेट नहीं हो पाया है. जिसको देखते हुए बीईओ ने पूर्व में पत्र जारी कर सख्त हिदायत भी दी थी.आंतरिक शिकायत समिति का गठन
सुलतानगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय आंतरिक शिकायत समिति का प्रशिक्षण सोमवार को प्रखंड सभागार में दिया गया. प्रशिक्षण में विस्तार से कई जानकारी दी गयी. कार्यालय में कार्यरत महिलाओं का यौन उत्पीड़न, रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया गया है. प्रखंड में गठित समिति में सीडीपीओ, बीपीआरओ, आरओ व बाहरी सदस्य में अधिवक्ता सूरज कुमार राय को रखा गया है.बताया गया कि कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों का समाधान करने के लिए आईसीसी का गठन वैधानिक आवश्यकताओं में से एक है.ध्रुव चरित्र का हुआ वर्णन
सुलतानगंज जयनगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा वाचिका साध्वी भारती ने ध्रुव चरित्र का वर्णन किया.उन्होंने कहा कि भागवत सांसारिक व दैविक रहस्य को बताता है. जो इस रहस्य को समझेगा उसे तन-मन की शांति व मोक्ष मिलती है.कथा में काफी संख्या में लोग कथा का श्रवण करने पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है