11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से, तैयारी शुरू

Inter college cricket competition starts from 17th,

मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 17 दिसंबर से शुरू होगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में खेल परिषद की बैठक हुई.

विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बैठक में प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अब तक नौ कॉलेज की टीम ने भाग लिया. शेष बचे कॉलेजों को कॉलेज क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष द्वारा फोन कर भाग लेने के लिए कहा जायेगा. कहा कि विवि में 24 दिसंबर से अवकाश है. ऐसे में कुछ मैच विवि स्टेडियम व कुछ मैच टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में खेला जायेगा. इस बाबत कुलपति ने विवि खेल सचिव को आयोजन के लिए मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से बात करने के लिए कहा था. खेल सचिव के पहल के बाद प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि तय किया गया है.

——————————————–

रक्तदान मानवता को जोड़ने वाला महादान

एसएम कॉलेज में एनएसएस इकाई व एचडीएफसी बैंक के बैनर तले सोमवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. करीब तीन दर्जन ब्लड यूनिट जमा हुआ. शिविर में विभिन्न कॉलेजों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इससे पहले शिविर के उद्घाटन के मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता को जोड़ने वाला महादान है. इससे बड़ा कोई भी दान नहीं हो सकता है. कॉलेज की शिक्षिका डॉ श्वेता कोमल सिंह ने कहा कि लोगों को चाहिए कि रक्तदान करें, ताकि लोगों को बचाया जा सके. मौके पर डॉ राहुल कुमार, एचडीएफसी बैंक के पवन ठाकुर, डॉ अनुराधा कुमारी, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ पृथा बासू आदि मौजूद थे.

———————–

शहीद सेनानियों के आश्रितों के लिए एनएसएस चला रहा है अभियान

टीएमबीयू में एनएसएस के तत्वावधान में शहीद सेनानियों के आश्रितों के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग व कार स्टीकर विद्यार्थियों, कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों के बीच वितरण किया जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एनएसएस के विवि समन्वयक व एनसीसी के एएनओ की बैठक हई. गृह मंत्रालय से विवि को प्राप्त कुल 1200 टिकट व 100 कार स्टीकर का वितरण कर धन संग्रह की जिम्मेदारी दी गयी है. प्राप्त राशि को गृह मंत्रालय के अधीन गठित आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन को भेजा जायेगा, जो आश्रितों पर खर्च करेगी. डॉ राहुल कुमार ने कहा कि पूरे कार्यक्रम की निगरानी कुलपति कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक टीम गठित की गयी है. इसमें मृगांकी, निधि, गौतम, आनंद, शुभम, आर्यन, नीतीश आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें