सैंडिस कंपाउंड में योग कार्यक्रम, सांसद व डीएम हुए शामिल

योग दिवस पर शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड के झंडोतोलन स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा विशिष्ट योग फाउंडेशन के सौजन्य से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सांसद अजय कुमार मंडल, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, चिकित्सक डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ चंद्र किशोर, प्रो राणा प्रताप सिंह व प्रदीप जैन आदि ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:40 PM

योग दिवस पर शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड के झंडोतोलन स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा विशिष्ट योग फाउंडेशन के सौजन्य से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सांसद अजय कुमार मंडल, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, चिकित्सक डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ चंद्र किशोर, प्रो राणा प्रताप सिंह व प्रदीप जैन आदि ने भाग लिया. योग गुरु राजीव मिश्रा ने कई आसान आसन कराया, जिसमें सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम शामिल था. सांसद ने कहा कि कहा जाता है कि शरीर की बीमारी का इलाज शरीर के अंदर ही है और वह है योग. जब वे एमएलए थे, तब उनके कमर और पीठ में दर्द था. वे इलाज के लिए एम्स गये. डॉक्टरों ने रीढ़ के ऑपरेशन की सलाह दी. फिर हरिद्वार के एक प्रसिद्ध योगाश्रम गये. वहां 20 दिनों तक योग सीखा. दो महीना तक योग किया और सब बीमारी खत्म हो गयी. जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि योग हमारे यहां हजारों वर्षों से चल रहा है. योग हमारी भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है. उन्होंने सभी लोगों से नियमित रूप से योग करने की गुजारिश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version