11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ के बाद आरोपितों को भेजा न्यायिक हिरासत में

तीन दिन की रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद रौनक केडिया हत्याकांड के दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

तीन दिन की रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद रौनक केडिया हत्याकांड के दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में तातारपुर पुलिस की टीम ने आरोपित अमित मंडल व दिलखुश कुमार को मौके पर साथ ले गयी थी. बताया जा रहा है कि दोनों पूछताछ में पूर्व के बयान को दोहराया. मालूम हो कि 29 अगस्त को तातारपुर पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया था. उल्लेखनीय है कि सात अगस्त की रात को आत्माराम मेडिकल्स के मालिक बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस की जांच में सामने आया था कि आठ लाख पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद गहरा गया था. इसे लेकर हत्या की गयी थी. जबकि बलराम केडिया ने कहा था कि उन्होंने सारा पैसा लौटा लौटा दिया था. ———————————– पुराने विवाद को लेकर मारपीट, काउंटर केस दर्ज सबौर के बैजनाथपुर के रहने वाले पप्पू यादव को पुराने विवाद में कुछ लोगों ने मारपीट किया है. इसे लेकर पीड़ित ने थाना में नौ लोगों को नामजद आरोपित बताते हुए थाना में केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने आवेदन में कहा कि कुछ दिन पहले आपसी विवाद को लेकर अमुख लोगों ने घर लाठी-डंडे के साथ पहुंचे. उनलोगों ने पिटाई कर दी. इससे सिर फट गया है. बीच्-बचाव करने आयी पत्नी के साथ भी उनलोगों ने मारपीट किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, बैजनाथपुर की निवासी पुतुल देवी ने भी 30 अगस्त को हुई घटना को लेकर पप्पू यादव सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें