11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूगोल विषय के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 23 से पटना में

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने भूगोल विषय में अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है. 23 से 26 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा.

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने भूगोल विषय में अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है. 23 से 26 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. आयोग ने कुल 592 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया है. अलग-अलग समूह में इंटरव्यू की प्रक्रिया की जायेगी. इसे लेकर आयोग ने अधिसूचना जारी की है. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची इस माह के अंत तक या नवंबर के पहले सप्ताह तक आयोग जारी करेगा. वहीं, आयोग ने इतिहास विषय में इंटरव्यू के लिए भी चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली है. इतिहास के लिए कुल 4440 अभ्यर्थियों का आवेदन को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि आयोग इस साल तक पूरा नियुक्ति की प्रक्रिया समाप्त करने की तैयारी कर रहा है. नियुक्ति के लिए आयोग ने 2020 में ही विज्ञापन जारी किया था. ——————— खानकाह-ए-शहबाजिया में तबररूकात की जियारत आज पीरों के पीर बड़े पीर हजरत गौस-ए-पाक रहमतुल्लाह अलैह की याद में 11वीं शरीफ मंगलवार को मनाया जायेगा. खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक में एक दिवसीय जश्न गौस-ए-आजम कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. शाम चार बजे शाहजहानी मस्जिद में तबररूकात की जियारत करायी जायेगी. इसमें हजरत पैगंबर साहब का मुएं-ए-मुबारक, गिलाफ -ए- काबा शरीफ, हुजूर गौस-ए-आजम का मुएं -ए-मुबारक, हजरत शहबाज रहमतुल्लाह अलैह का दस्ता व खानकाह के गुजरे सज्जादानशीनों की तस्बीहात आदि की जियारत करायी जायेगी. मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती फारूक आलम अशरफी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दरगाह शरीफ को सजाया व संवारा गया है. सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक मौलानाचक गद्दी पर मुरीदीन को शजरा सुनाया जायेगा. रात साढ़े नौ बजे हजरत शहबाज रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की जायेगी. रात 10 बजे से शाहजहानी मस्जिद में जश्न गौस-ए-आजम कार्यक्रम आयोजित होगा. सारे कार्यक्रम सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी की निगरानी में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें