19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की बहाली को लेकर साक्षात्कार आज से

टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार मंगलवार से शुरू होगा, जो 23 तक जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार मानविकी संकाय व सामाजिक विज्ञान के कुल 15 विषयों के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा.

टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार मंगलवार से शुरू होगा, जो 23 तक जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार मानविकी संकाय व सामाजिक विज्ञान के कुल 15 विषयों के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा. मंगलवार को विवि के सिंडिकेट हॉल में चार विषयों का साक्षात्कार होगा. बता दें कि बहाली के लिए 2021 में ही विज्ञापन जारी की गयी थी. इसमें साइंस व कॉमर्स संकाय के लिए बहाली हो चुकी है. उन दोनों संकायों का साक्षात्कार सितंबर-अक्टूबर 2023 में ही हुआ था, जिसमें पूर्व रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार ने आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने का मामला उठा दिया था. ऐसे में सामाजिक विज्ञान व मानविकी की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी थी. विवि के एक अधिकारी ने कहा कि साक्षात्कार की प्रक्रिया लेट से होने पर दोनों संकायों में आवेदक भी साक्षात्कार में कम आ सकते हैं. वहीं, अंगिका विषय में एक पद खाली है. सूत्रों के अनुसार कमेटी अंगिका विषय के एक पद के लिए इंटरव्यू की सूची में शामिल करने पर विचार हो रहा है. एक सप्ताह पहले अंगिका विषय में आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी ने डीएसडब्ल्यू को आवेदन देकर अंगिका में एक पद खाली रहने की बात कही थी. अभ्यर्थी ने कहा था कि गेस्ट शिक्षक के रूप में बहाली के लिए आवेदन किया था, लेकिन साक्षात्कार के लिए अन्य विषयों की तरह अंगिका की सूची भी जारी नहीं की गयी है. आवेदनकर्ता ने डीएसडब्ल्यू को बताया था कि अंगिका में चार पद हैं. इसमें तीन पदाें पर असिस्टेंट प्राेफेसर की नियुक्ति हो चुकी है और एक पद रिक्त है. उधर, विवि के पूर्व डीन प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि इंटरव्यू को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें