नवगछिया में 20 लोगों की हुई जांच, पांच ने कोरोना को हराया

नवगछिया में 20 लोगों की हुई जांच, पांच ने कोरोना को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 6:27 AM

भागलपुर: नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में रविवार को 20 लोगों की करोना जांच की गयी. इनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि रविवार को हुई जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला. वहीं अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती एक मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. कोरोना को हराने वाले पांच लोगो को सेंटर से छुट्टी दे दी गयी. सभी को 15 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने काे कहा गया है.

खरीक. प्रखंड के तेलघी गांव में तीन और जमुनिया में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये. जानकारी देते हुए खरीक पीएचसी के प्रभारी डॉ नीरज कुमार ने बताया कि चारों को अस्पताल भेजने या फिर बांड भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव में एक कुरियर ब्वाय कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. पीएचसी के प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि चारों को अस्पताल भेजने या फिर बांड भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version