16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलवार से केक काटने के मामले में जांच शुरू

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में 31 जनवरी को तलवार से केक काटने व डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू हो गयी है.

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में 31 जनवरी को तलवार से केक काटने व डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू हो गयी है. इसे लेकर विवि की उच्च स्तरीय जांच कमेटी मंगलवार को पीजी हिंदी विभाग पहुंची और करीब दो घंटे तक मामले की जांच की. डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच कमेटी सीधे विभागाध्यक्ष कार्यालय पहुंची, जहां हेड को छुट्टी पर रहने के कारण प्रभारी हेड प्रो नीलू कुमारी से पूछताछ की. कमेटी ने पूछा कि जन्मदिन मनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने लिखित रूप से अनुमति ली थी. इस पर प्रभारी हेड ने कहा कि मौखिक रूप से ली थी. इसके बाद तलवार कहां से आया, किन छात्रों ने तलवार लाया, समेत कई गंभीर सवाल कमेटी के सदस्यों ने पूछे. साथ ही शिक्षक डॉ दिव्यानंद देव से भी पूछताछ की. कमेटी ने कहा कि वर्थ-डे के मौके पर शिक्षकों को प्लांट लगाना होता है. शिक्षक ने बताया कि विभाग के गार्डन में दो पौधे लगाये गये हैं. सत्यापन के लिए कमेटी गार्डन पहुंची और दोनों पौधे को देखा. कमेटी ने शिक्षक से मामले में अपना पक्ष लिखित रूप में रखने के लिए कहा है. कमेटी में डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा, हेड प्रो एसडी झा, सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद व कमेटी सचिव सह प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह शामिल हैं. विद्यार्थियों से पूछताछ की कमेटी ने विभाग के छात्र-छात्राओं से भी मामले को लेकर पूछताछ की. छात्रों ने कहा कि डॉ दिव्यानंद सर निर्दोष है. उनका जन्मदिन हमलोगों ने मनाया था. विभाग के शिक्षकों को कोई जानकारी नहीं थी. छात्रों ने कमेटी के सदस्यों से अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांगी. कमेटी के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं के बयान को भी दर्ज किया है. 170 छात्र-छात्राओं ने शिक्षक के समर्थन में सौंपा ज्ञापन हिंदी विभाग के सेमेस्टर वन व थ्री के करीब 170 छात्र-छात्राओं ने कमेटी के संयोजक को ज्ञापन सौंपा पूरे मामले से अवगत कराया है. साथ ही कहा कि एक साजिश के तहत शिक्षक को बदनाम किया जा रहा है. चीजों को गलत तरह से पेश किया जा रहा है. शिक्षक ने खेद प्रकट करते हुए मांगी माफी पूरे प्रकरण को लेकर विभाग के शिक्षक डॉ दिव्यानंद देव ने खेद प्रकट किया है. साथ ही भूलवश हुई गलती के लिए माफी भी मांगी है. सूत्रों के अनुसार डीएसडब्ल्यू को दिये गये आवेदन में कहा कि विभाग के छात्र-छात्राओं की तरह से आयोजन किया गया था. शिक्षकों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाना शर्मनाक छात्र संगठन के आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि सहायक प्रोफेसर दिव्यानंद द्वारा तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाना शर्मनाक है. ऐसा करने से शैक्षणिक क्षवि पर भी प्रश्न उठने लगा है. किसी भी शिक्षण संस्थान के शिक्षक के हाथ में किताब व कलम के जगह तलवार हो, तो उस संस्थान की शैक्षणिक वातावरण कैसा होगा. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आंदोलन – छात्र राजद छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि पूरे मामले में कुलपति से मिलने पर तीन दिन में कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन तीन दिन से ज्यादा हो गया और कार्रवाई नहीं हुई. छात्र राजद के कार्यकर्ता विवि में उग्र आंदोलन करेगा. विवि में तालाबंदी की जायेगी. इसे लेकर विवि के अधिकारी से भी मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें