भागलपुर जंक्शन पर फूटा कोरोना बम, जांच के नाम पर दूसरे रास्ते से भागते हैं यात्री, पॉजिटिव मरीज भी हुआ फरार
परदेस से आने वालों की कोरोना जांच के लिए भागलपुर जंक्शन पर भले ही दो से बढ़ाकर पांच काउंटर कर दिया है, मगर सभी यात्रियों की कोरोना जांच मुमकिन नहीं हो रही. लापरवाही यात्रियों व शासन-प्रशासन दोनों तरफ से हो रही है. दरअसल, प्लेटफॉर्म से बाहर निकले के कई रास्ते है, जिसका पूरा फायदा यात्री उठा रहे. रविवार देर शात दिल्ली से चलकर स्पेशल ट्रेन भागलपुर पहुंची. इससे 106 यात्री उतरे. आधा दर्जन ने ही कोविड-19 की जांच करायी. इसमें दो पॉजिटिव मिले. दरअसल, ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्री कोरोना जांच से परहेज करते हुए फुटओवर ब्रिज से भाग निकले. वहीं, कोई ऐसी व्यवस्था नहीं करायी गयी है कि यात्रियों को हर हाल में कोरोना जांच करानी ही पड़े.
कोरोना जांच से परहेज करते हुए भाग निकले सभी यात्री
रविवार देर शात दिल्ली से चलकर स्पेशल ट्रेन भागलपुर पहुंची. इससे 106 यात्री उतरे. आधा दर्जन ने ही कोविड-19 की जांच करायी. इसमें दो पॉजिटिव मिले. दरअसल, ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्री कोरोना जांच से परहेज करते हुए फुटओवर ब्रिज से भाग निकले. वहीं, कोई ऐसी व्यवस्था नहीं करायी गयी है कि यात्रियों को हर हाल में कोरोना जांच करानी ही पड़े.
रोजगार छोड़ कर सूरत से आये लोग, किसी ने जांच कराया, तो कई ने नहीं
रोजगार छोड़ कर सूरत से आये लोगों में किसी ने कोरोना की जांच करायी तो कई ने नहीं. करीब 150 लोग सूरत एक्सप्रेस से उतरे. उतरने वाले ज्यादातर पैसेंजर भागलपुर, पूर्णिया और बांका जिले के रहने वाले है. ये लोग पिछले कई वर्ष से दूसरे शहरों में रहकर रोजगार कर रहे थे.
Also Read: भागलपुर में लापरवाही से बन रहे घातक हालात, डॉक्टर, पुलिस कर्मी, डाटा ऑपरेटर समेत जिले में मिले 305 कोरोना पॉजिटिव
सूरत एक्सप्रेस में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
सूरत से चलकर भागलपुर पहुंची एक्सप्रेस से उतरने के बाद यात्रियों की कोरोना जांच हुई. इसमें 21 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. पॉजिटिव आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेशन वार्ड और होम आइसोलेशन में रहने के लिए पूछा गया. इसके बाद कई पॉजीटिव यात्रियों को एंबुलेंस से घर और अस्पताल छोड़ा गया.
एंबुलेंस से घर पहुंचाने की बात सुन संक्रमित यात्री ने लगा दी दौड़
सूरत एक्सप्रेस से उतरने के बाद एक यात्री की जांच में पॉजिटिव आया. एंबुलेंस से घर पहुंचाने की बात सुन उन्होंने दौड़ लगा दी. स्टेशन से बाहर निकल कर ऑटो से घर चले गये. वहीं, सभी देखता रह गया. इससे पहले संक्रमित यात्री करीब 15 मिनट तक हाइवोल्टेज ड्रामा करता रहा. स्वास्थ्य विभाग के लोग समझाते रहे. संक्रमित होने के कारण उसके पास कोई जाने को तैयार नहीं था. इस बीच संक्रमित यात्री स्टेशन से घर भाग गया.
ट्रेन से दिन भर में उतरे यात्रियों में 348 की जांच, 52 मिले पॉजिटिव
रविवार को दिन भर विभिन्न ट्रेनों से हजारों यात्रियों की आवाजाही हुई. इसमें 348 यात्रियों ने कोविड-19 की जांच करायी. इसमें 52 पॉजिटिव मिले. कुछ को कुछ अस्पताल गये, तो ज्यादातर होम आइसोलेट हुए.
Posted By: Thakur Shaktilochan