12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: पहली बार गोड्डा से शुरू हुआ हमसफर का सफर, भागलपुर में ट्रेन पर फूलों की बारिश, जानें टाइम टेबल

पहली बार गोड्डा से हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस का सफर शुरू हो गया. यह ट्रेन राइट टाइम गुरुवार शाम 6.55 बजे भागलपुर पहुंची. प्लेटफॉर्म संख्या चार पर ट्रेन खड़ी होते ही गाजे -बाजे के साथ स्वागत किया गया. मिठाइयां बांटी गयी. ड्राइवर को फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया. ट्रेन पर फूलों की बारिश की गयी. इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिखी. ट्रेन प्लेटफार्म पर तकरीबन 35 मिनट तक रही, फिर अपने निर्धारित समय शाम 7.30 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गयी.

पहली बार गोड्डा से हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस का सफर शुरू हो गया. यह ट्रेन राइट टाइम गुरुवार शाम 6.55 बजे भागलपुर पहुंची. प्लेटफॉर्म संख्या चार पर ट्रेन खड़ी होते ही गाजे -बाजे के साथ स्वागत किया गया. मिठाइयां बांटी गयी. ड्राइवर को फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया. ट्रेन पर फूलों की बारिश की गयी. इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिखी. ट्रेन प्लेटफार्म पर तकरीबन 35 मिनट तक रही, फिर अपने निर्धारित समय शाम 7.30 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गयी.

स्टेशन अधीक्षक की मौजूदगी में बदला गया इंजन

हमसफर एक्सप्रेस गोड्डा से डीजल इंजन लग कर भागलपुर पहुंची. महेंद्र रजक नामक ड्राइवर ट्रेन लेकर भागलपुर पहुंचे. यहां स्टेशन अधीक्षक समर सिंह की मौजूदगी में डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन से बदला गया. इस काम में तकरीबन 35 मिनट का समय लगा. इस दौरान स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह व बीके महाराज समेत अन्य रेलवे अधिकारी ट्रेन रवाना होने तक मौके पर रहे. फिर आरके महाराज नामक ड्राइवर इलेक्ट्रिक इंजनवाली ट्रेन को लेकर गये.

हर सोमवार चलेगी हमसफर 

उद्घाटन ट्रेन बनकर पहले दिन गुरुवार को चली हमसफर अब आगे 19 अप्रैल से चलेगी. यह हर सोमवार को चलेगी. इसका गोड्डा से रवाना होने का समय दोपहर 12.40 बजे रहेगा. यह ट्रेन गोड्डा से नयी दिल्ली 11.55 घंटे में यात्रियों को पहुंचायेगी.अब इस स्पेशल ट्रेन का नंबर गोड्डा से 02349 और नयी दिल्ली से 02350 होगा.

Also Read: Bhagalpur Corona Update: भागलपुर में विस्फोटक हुई कोरोना संक्रमण की स्थिति, एक दिन में मिले 148 पॉजिटिव, दो की मौत
चार घंटे में गोड्डा से पहुंचेगी भागलपुर

हमसफर एक्सप्रेस को गोड्डा से भागलपुर की 103 किमी की दूरी तय करने में करीब चार घंटे लगे. रेलवे की ओर से चार घंटे का रनिंग टाइम दिया गया है. इस ट्रेन का हसंडीहा जंक्शन पर भी इंजन बदला जायेगा. हमसफर गोड्डा से चलने के बाद पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, मंदारहिल व बाराहाट स्टेशन पर रुकेगी.

19 अप्रैल से हमसफर का ठहराव और समय

गोड्डा- दोपहर 12.40 बजे

पोडैयाहाट- दोपहर 1.10 बजे

हंसडीहा-दोपहर 1.37 बजे

मंदारहिल-दोपहर 2.32 बजे

बाराहाट-दोपहर 2.56 बजे

भागलपुर-शाम 4.35 बजे आएगी, 5.30 बजे शाम में खुलेगी

सुल्तानंगज-शाम छह बजे

जमालपुर-शाम 6.32 बजे

अभयपुर-शाम 6.56बजे

किऊल-रात आठ बजे

नवादा-रात 9.22 बजे

गया-रात 11.20 बजे

पंडित दीनदयाल- रात 1.50 बजे

प्रयागराज -सुबह 4 बजे

कानपुर सेंट्रल- सुबह 6.30 बजे

नई दिल्ली-दोपहर12.35 बजे

नई दिल्ली से हर मंगलवार को

नई दिल्ली-रात 11.45 बजे

कानपुर-सुबह 5.35 बजे

प्रयागराज -सुबह 8.10 बजे

गया-दोपहर1.25 बजे दिन

नवादा-दोपहर3.08 बजे

किऊल-शाम 5.40 बजे

अभयपुर-शाम 6.06 बजे

जमालपुर-शाम 6.40 बजे रात

सुल्तानगंज-शाम 7.14 बजे

भागलपुर- रात आठ बजे

गोड्डा-रात 12.45 बजे रात

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें