IRCTC, Indian Railway News : भागलपुर और हावड़ा के बीच चलेगी प्राइवेट ट्रेन, जानिए नई ट्रेन का शेड्यूल…
भागलपुर: भागलपुर और हावड़ा के बीच प्राइवेट ट्रेन चलेगी. कई प्राइवेट ट्रेन जिनका परिचालन होना है, उस सूची में यह ट्रेन शामिल है. रेलवे ने इच्छुक फर्म, एजेंसी, कंपनी आदि से आवेदन मांगे हैं. रेलवे ने इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरएफक्यू यानी रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए संभावित टाइम-टेबुल भी जारी कर दिया गया है. भागलपुर से हर दिन सुबह 6.25 बजे चलेगी और दोपहर 2.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से दोपहर 2.35 बजे खुलेगी और रात 10.10 बजे तक भागलपुर आयेगी.
भागलपुर: भागलपुर और हावड़ा के बीच प्राइवेट ट्रेन चलेगी. कई प्राइवेट ट्रेन जिनका परिचालन होना है, उस सूची में यह ट्रेन शामिल है. रेलवे ने इच्छुक फर्म, एजेंसी, कंपनी आदि से आवेदन मांगे हैं. रेलवे ने इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरएफक्यू यानी रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन के लिए आवेदन मांगे हैं.
Also Read: पीएनबी डकैती : दारोगा का कोचिंग संचालक बेटा निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने इस तरह किया मामले का खुलासा…
संभावित टाइम-टेबुल जारी
इसके लिए संभावित टाइम-टेबुल भी जारी कर दिया गया है. भागलपुर से हर दिन सुबह 6.25 बजे चलेगी और दोपहर 2.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से दोपहर 2.35 बजे खुलेगी और रात 10.10 बजे तक भागलपुर आयेगी.
425 किमी की दूरी 7.35 घंटे में होगी पूरी
इस रूट पर चलने वाली पहली प्राइवेट ट्रेन होगी. 425 किमी की दूरी 7.35 घंटे में पूरी करेगी. ट्रेन में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड रेलवे के होंगे. जबकि, टिकटिंग, पार्सल और अन्य व्यावसायिक कामकाज के अलावा यात्री सुविधाओं का जिम्मा निजी होगा. यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगा. इसमें एक्जीक्यूटिव क्लास और एसी चेयरकार की कोच लगी रहेगी.
कई संघों ने किया निजीकरण का विरोध
भागलपुर. एआइआरएफ एवं ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन हुआ. ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, कोलकाता के आह्वान पर भी भागलपुर शाखा ने मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. निजीकरण, निगमीकरण, नया श्रम कानून संशोधन, न्यू पेंशन स्कीम, 50 प्रतिशत पद सरेंडर के खिलाफ भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जम कर नारेबाजी की गयी. मौके पर चंदन कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार सिंह, हीरा सिंह,अजय सिंह, नूतन देवी, जितेंद्र कुमार, बिरजू दास, दशरथ आदि कर्मचारी मौजूद थे.