IRCTC/India Railways: सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं, स्पेशल के नाम पर वसूला जा रहा रेल किराया, जानें कितना पड़ा अंतर
आपदा को अवसर में बदलकर लोगों की जेब ढीली करने का गुर कोई रेलवे से सीखे. यह बातें इस मायने में सटीक बैठती है कि कोरोना काल में बंद ट्रेनों को धीरे-धीरे चला तो रही है, मगर स्पेशल के नाम पर यात्रियों से अलग-अलग मनमाना किराया वसूल रहा है. जबकि, ट्रेनें वही है. सिस्टम भी पुरानी है. सुविधाओं में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. बावजूद, इसके यात्रियों से स्पेशल के नाम पर ज्यादा किराया ले रहा है.
आपदा को अवसर में बदलकर लोगों की जेब ढीली करने का गुर कोई रेलवे से सीखे. यह बातें इस मायने में सटीक बैठती है कि कोरोना काल में बंद ट्रेनों को धीरे-धीरे चला तो रही है, मगर स्पेशल के नाम पर यात्रियों से अलग-अलग मनमाना किराया वसूल रहा है. जबकि, ट्रेनें वही है. सिस्टम भी पुरानी है. सुविधाओं में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. बावजूद, इसके यात्रियों से स्पेशल के नाम पर ज्यादा किराया ले रहा है.
स्पेशल बनकर चल रही है रेगूलर ट्रेन
वर्तमान में भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली रेगूलर ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस समेत अन्य स्पेशल बनकर चल रही है. इसका नंबर भी स्पेशल ट्रेन की है. विक्रमशिला के स्लीपर में यात्रा करने के लिए पहले जहां 550 रुपये लगता था वहीं, अभी 575 रुपये लग रहा है. वनांचल एक्सप्रेस में भागलपुर से रांची के लिए जहां 385 रुपये लगता था वहीं, अब इसमें 425 रुपये लगता है. यात्रियों को ज्यादा किराया भर ट्रेन सफर करने को विवश हैं.
रेगुलर नंबर पर चले ट्रेनें तो किराया होगा काम :
अब समय आ गया है कि जब ट्रेनों को रेगुलर नंबर के हिसाब से ही चलायी जाये. छोटे स्टेशनों को जोड़ने के लिए लोकल ट्रेन भी चले. मगर, रेलवे ध्यान नहीं दे रहा है. रेगुलर नंबर के हिसाब से ट्रेनें चले, तो इसका किराया कम लगेगा.
Also Read: Bihar Train News: आनंद विहार स्पेशल समेत बिहार आने-जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें की गयी रद्द, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची और तारीख
सभी ट्रेनें अब फिर से हो शुरू :
सभी ट्रेनें अब फिर से शुरू करने की जरूरत है. यात्रियों की ओर से मांग की जाने लगी है. सभी ट्रेनों के शुरू होने से लोगों को सुविधा मिलेगी. लोगों ने इसके लिए तर्क भी दिया है कि कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है और वैक्सीनेशन का कार्य जारी है.
दादर, इंटरसिटी व सुपर एक्सप्रेस में पहले की तरह किराया
भागलपुर के रास्ते चलने वाली साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी, सुपर एक्सप्रेस एवं दादर एक्सप्रेस में स्पेशल चार्ज हटा लिया गया है. इन ट्रेनों में पहले की तरह किराया लिया जा रहा है.
बोले यात्री
लंबी दूरी की यात्रा का एक मात्र साधन ट्रेन है. इसमें लिया जाने वाला भाड़ा अब पूर्ववत किया जाये. वर्तमान में स्पेशल के नाम से अतिरक्ति किराया लिया जा रहा है. मध्यम वर्ग परिवार को परेशानी उठानी पड़ रही है और जेब लगातार ढीली हो रही है.
सुधांशु रंजन, भागलपुर
स्पेशल नाम हटाकर रेगुलर कर देना चाहिए
आखिर क्यों रेलवे ट्रेनों को स्पेशल के तौर पर चला रहा है और यात्रियों से क्यों अधिक किराये की वसूली कर रही है. जबकि, कोरोना काल के चलते देश के सभी लोगों की स्थिति खराब हुई है. रेलवे को ध्यान देने की जरूरत है. ट्रेनें वहीं है, तो उसका स्पेशल नाम हटाकर रेगुलर कर देना चाहिए. लोगों को राहत मिलेगी.
श्यामा रानी, भागलपुर
स्पेशल जैसा कुछ नहीं
स्पेशल के नाम पर ट्रेनें चलायी तो जा रही है, मगर स्पेशल जैसा कुछ नहीं है. कुछ विशेष सुविधा मिलती तो ज्यादा किराया लगने की बात समझ में आता. प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन सफर तक सुविधाएं पहले जैसी है. स्पेशल नाम हटाकर अब ट्रेनों को रेगुलर कर दिया जाना चाहिए.
सारिका कुमारी, भागलपुर
जानें, कोराना से पहले और अभी का ट्रेन किराया
1. भागलपुर-रांची एक्सप्रेस :
यात्रा : भागलपुर से रांची
पहले का किराया :
स्लीपर : 385 रुपये
एसी-टू : 1335 रुपये
थ्री-एसी : 1050 रुपये
वर्तमान में किराया :
स्लीपर : 425 रुपये
एसी-टू : 1645 रुपये
थ्री-एसी : 1160 रुपये
2. भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस
यात्रा : भागलपुर टू यशवंतपुर
पहले का किराया :
स्लीपर : 875 रुपये
एसी-टू : 3300 रुपये
थ्री-एसी : 2270 रुपये
वर्तमान में किराया :
स्लीपर : 1050 रुपये
एसी-टू : 3720 रुपये
थ्री-एसी : 2640 रुपये
3. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस :
यात्रा : भागलपुर टू आनंद विहार टर्मिनल
पहले का किराया :
स्लीपर : 550 रुपये
एसी-टू : 2100 रुपये
थ्री-एसी : 1455 रुपये
वर्तमान में किराया :
स्लीपर : 575 रुपये
एसी-टू : 2150 रुपये
थ्री-एसी : 1505 रुपये
यात्रा : भागलपुर टू पटना
पहले का किराया :
स्लीपर : 180 रुपये
थ्री-एसी : 525 रुपये
वर्तमान में किराया :
स्लीपर : 200 रुपये
एसी-टू : 760 रुपये
थ्री-एसी : 555 रुपये
Posted By: Thakur Shaktilochan