यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पांच मार्च से चार जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. एक्सप्रेस ट्रेन दो दिन भागलपुर से चलेगी, वहीं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नियमित होगा. पहली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02349 भागलपुर नयी दिल्ली सुपरफास्ट पांच और 12 अप्रैल को चलेगी. यह ट्रेन भागलपुर से शाम 5.40 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12.35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. नयी दिल्ली से 6 और 13 अप्रैल को यह ट्रेन भागलपुर के लिए रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात आठ बजे भागलपुर पहुंचेगी. पैसेंजर ट्रेन पांच मार्च से भागलपुर-जमालपुर व जमालपुर-किऊल के बीच चलेगी.
भागलपुर-नयी दिल्ली के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस बनकर चलती थी. 23 मार्च से यह ट्रेन कोविड से बंद है. अभी रेलवे होली स्पेशल बनाकर चलायेगी. होली में परदेस से घर आये लोगों को अब लौटने में दिक्कत नहीं होगी. रेलवे भागलपुर-नयी दिल्ली के बीच किऊल- नवादा-गया जंक्शन होकर दोनों जोड़ी होली स्पेशल चलेगी. दोनों ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी और जनरल क्लास में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है.
भागलपुर-जमालपुर और जमालपुर-किऊल के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों से लोकल यात्रियों को सहूलियत होगी. ट्रेन संख्या 03459 भागलपुर से रात 9.25 बजे खुलेगी और रात 11.05 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इससे पहले उसी दिन ट्रेन संख्या 03460 जमालपुर से शाम 6.55 बजे खुलेगी और रात 8.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
Also Read: पंचायत चुनाव: EVM विवाद में एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी बिहार सरकार! केंद्र और राज्य चुनाव आयोग में तकरार के बीच 4 अप्रैल का दिन खास
ट्रेन संख्या 03477 जमालपुर से सुबह 5.20 बजे खुलेगी और सुबह 6.40 बजे किऊल पहुंचेगी. उसी दिन ट्रेन संख्या 03478 किऊल से सुबह 7.40 बजे चलेगी और जमालपुर सुबह 9.05 बजे पहुंचेगी. बिहार 5 अप्रैल से चार जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें चलने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By: Thakur Shaktilochan