24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Bihar Train News: पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को मिली हरी झंडी, जानें रूट की जानकारी और टाइम टेबल

रेलवे बोर्ड ने सेंट्रल रेलवे द्वारा पुणे से भागलपुर के बीच पूर्णरूपेण आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है. मई के अंत में यह ट्रेन मात्र दो ट्रिप चलेगी. बताया गया कि 01335 अप पुणे-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और 01336 डाउन भागलपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस जमालपुर होकर दो ट्रिप चलेगी. 01335 अप पुणे भागलपुर सुपर फास्ट रविवार 23 मई व 30 मई को पुणे से भागलपुर के लिए रवाना होगी. जबकि 01336 डाउन भागलपुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार 25 मई व 01 जून को भागलपुर से पुणे के लिए रवाना होगी. इस दौरान यह ट्रेन 17 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

रेलवे बोर्ड ने सेंट्रल रेलवे द्वारा पुणे से भागलपुर के बीच पूर्णरूपेण आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है. मई के अंत में यह ट्रेन मात्र दो ट्रिप चलेगी. बताया गया कि 01335 अप पुणे-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और 01336 डाउन भागलपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस जमालपुर होकर दो ट्रिप चलेगी. 01335 अप पुणे भागलपुर सुपर फास्ट रविवार 23 मई व 30 मई को पुणे से भागलपुर के लिए रवाना होगी. जबकि 01336 डाउन भागलपुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार 25 मई व 01 जून को भागलपुर से पुणे के लिए रवाना होगी. इस दौरान यह ट्रेन 17 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

रेलवे ने ट्रेन का टाइम टेबल किया जारी

जानकारी में बताया गया है कि यह ट्रेन रविवार को पुणे से सुबह 10:00 रवाना होगी और 11:10 बजे दुंद क्रोड लाइन, 12:37 बजे अहमदनगर, 16:40 बजे मनमाड जंक्शन, 19:30 बजे भुसावल जंक्शन व रात 12:40 बजे इटारसी जंक्शन पहुंचेगी. जहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन प्रातः 4:40 बजे जबलपुर व प्रातः 8:10 बजे सतना पहुंचेगी. 14:53 बजे अपराह्न में यह ट्रेन न्यू वेस्ट केबिन क्रॉस करेगी और अपराह्न 15:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और 16:15 बजे सासाराम पहुंचेगी. वहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन संध्या 18:20 बजे गया रात 22:40 बजे किऊल और मध्य रात्रि 23:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जमालपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन मध्य रात्रि 1:45 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी.

मंगलवार को अपराह्न 15:00 बजे भागलपुर से होगी रवाना

जारी टाइम टेबल में बताया गया है कि यह ट्रेन निर्धारित तिथि मंगलवार को अपराह्न 15:00 बजे भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. इस क्रम में 16:10 बजे जमालपुर पहुंचेगी और 17:25 बजे किऊल पहुंच जायेगी. जहां से रवाना होने के बाद 21:20 बजे गया, 23:15 बजे सासाराम और मध्य रात्रि 12:45 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.

6:25 बजे सुबह पहुंचेगी पुणे

ट्रेन मध्य रात्रि 1:10 बजे यह ट्रेन न्यू बेस्ट केबिन से गुजरेगी और प्रातः 8:05 बजे सतना पहुंचेगी. जहां से रवाना होने के बाद 11:10 बजे जबलपुर, अपराह्न 15:10 बजे इटारसी, संध्या 19:00 बजे खंडवा, 20:35 बजे भुसावल जंक्शन, मध्य रात्रि 23:20 बजे मनमाड जंक्शन और प्रातः 3:10 बजे अहमदनगर रुकने के बाद यह ट्रेन 6:25 बजे सुबह पुणे पहुंच जाएगी. पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को मिली हरी झंडी तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें