Bhagalpur news 15वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ईशीपुर की टीम ओवरऑल चैंपियन

पीरपैंती जिला बॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में बुधवार को जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:34 PM

पीरपैंती जिला बॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में बुधवार को जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें ईशीपुर बॉक्सिंग अकादमी ने 59 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियंस व 38 अंक लाकर जगदीशपुर की टीम उपविजेता रही. वहीं भागलपुर जिला स्कूल बॉक्सिंग टीम ने 35 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जिप सदस्य जनार्दन आजाद, राजेश कुमार केजरीवाल, आयोजन सचिव सह बॉक्सिंग संघ के जिला सचिव मो फरमुद अंसारी ने किया. प्रतियोगिता में 150 पुरुष व महिला खिलाड़ी शामिल हुए.

प्रतियोगिता के सब जूनियर (बालिका) वर्ग में इन्हें मिला स्वर्ण पदक :

अंशिका कुमारी ईशीपुर, ज्योति कुमारी ईशीपुर, सोना खातून ईशीपुर, स्वेच्छा व शारदा ईशीपुर, नारायणी पीरपैंती को मिला.

रजत पदक :

नयसा ईशीपुर, रोशनी ईशीपुर, तुसी कुमारी भागलपुर, कुमारी सृष्टि भागलपुर, कल्याणी कुमारी,

कास्य पदक :

अपेक्षा श्रद्धा ईशीपुर, विद्या सिंह भागलपुर, तनीषा ईशीपुर, शिक्षा ईशीपुर

जूनियर बालक वर्ग में इन्हें मिला स्वर्ण पदक :

हंसराज गोखला, आवेश ईशीपुर, आलोक कुमार जगदीशपुर, अंकित कुमार ईशीपुर, विवेक कुमार गोखला, जितेंद्र कुमार जगदीशपुर, शिवम कुमार जगदीशपुर, पृथ्वीराज ईशीपुर, राहुल कुमार यादव पीरपैंती, दिलखुश भागलपुर, उमंग कुमार ईशीपुर, सक्षम कुमार भागलपुर, चंद्रभूषण राय पीरपैंती,हर्ष कुमार पीरपैंती शामिल हैं.

रजत पदक :

प्रिंस कुमार जगदीशपुर, विकास कुमार जगदीशपुर, सुजीत कुमार जगदीशपुर, अनुराग यादव गोखला, आयुष कुमार ईशीपुर, ऋषभ कुमार पांडे पीरपैंती, लकी कुमार भागलपुर, अभिषेक कुमार ठाकुर ईशीपुर, शिवम कुमार गोखला, सुजल कुमार भागलपुर, अक्षित कुमार भागलपुर, मो शान भागलपुर, शुभम कुमार भागलपुर

कास्य पदक :

आर्यन सिंह भागलपुर, मो सहजान ईशीपुर, दिलखुश कुमार जगदीशपुर आर्यन कुमार गोखला, हिमांशु कुमार गोखला विजेता को किया पुरस्कृतसमापन समारोह पर आये सभी प्रखंडों के बॉक्सरों का जिला सचिव फरमुद अंसारी ने शुभकामनाएं दी. निर्णायक की भूमिका तुलसी कुमार, विद्या राय, प्रदीप कुमार कसेरा, अभिषेक कुमार यादव, ओम यादव, मनोज कुमार यादव, विकाश कुमार व सिकंदर मिर्जा ने निभाई. जबकि आशुतोष कुमार गोस्वामी, अमित कुमार यादव, शुभम कुमार ने सराहनीय योगदान दिया. विजेताओं को पूर्व मुखिया संजय साह, लालू कुमार यादव, मोती पथिक, जय कुमार सोनी, प्रतीक आनन्द आदि ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version