पंस की बैठक में बाढ़, शिक्षा, स्वास्थ्य का मुद्दा छाया

प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:48 AM

प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बैकठपुर दुधेला के मुखिया अरविंद मंडल, शाजादपुर के मुखिया कैलाश मंडल ने कहा कि बाढ़ के कारण जिस शिक्षक की प्रतिनियुक्ति प्रखंड के अन्य विद्यालयों में की गयी थी. प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद एक या दो शिक्षक पुनः अपने विद्यालय में आते हैं. प्रावि नगरपारा अनुसूचित जाति टोला, प्रावि दुधेला टू, प्रावि नयावास गनौल को मवि में मर्ज कर दिया गया था, जिसे शिक्षा विभाग का आदेशानुसार अलग करने का प्रस्ताव लिया गया है. कृषि विभाग से कहा गया कि बाढ़ के समय किसानों में समय पर बीज वितरण करने का निर्देश दिया गया. बाढ़, वर्षा, वज्रपात से फसल का कितना नुकसान हुआ है. फसल क्षतिपूर्ति के लिए जल्दी से सर्वे करके रिपोर्ट कृषि कार्यालय में सौंप दें. पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची में कई मतदाताओं का नाम आवेदन देने के बाद रिजेक्ट हो गया है, इस पर भी चर्चा की गयी. राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना पर चर्चा हुई. पशु चिकित्सा विभाग से कहा गया कि दो दिन शहजादपुर और बैकठपुर दुधेला में समय दिया जाये, इसके बाद चिकित्सा से जुड़े मामलों को लेकर कहा गया कि सभी प्रखंड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए. पंचायत, पीएचडी से बने नल जल में समस्या को बताया गया. भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र को चिह्नित करके जमीन आवंटित कर भवन बनवाने व जरूरतमंद लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने पर चर्चा हुई. शाहजादपुर के मुखिया कैलाश मंडल ने कहा कि बाढ़ जीआर सूची में कई बाढ़ पीड़ितों का नाम नहीं है, ऐसे व्यक्ति का नाम जोड़ा जाए. बैठक में प्रमुख रिंकू देवी, उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, प्रमोद कुमार, नीतेश कुमार, रोहित कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एलएस, अंचल के कर्मचारी, पंचायत सचिव, विद्युत विभाग के जेई, आवास सहायक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version