21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों का अंतरिक्ष तक पहुंचना गर्व की बात : प्रो मिश्र

रविवार को एक स्थानीय होटल में सत्यनारायण मंडल रचित अंगिका एकांकी संग्रह बेटी भेल लोकी लेल का लोकार्पण समारोह हुआ.

रविवार को एक स्थानीय होटल में सत्यनारायण मंडल रचित अंगिका एकांकी संग्रह बेटी भेल लोकी लेल का लोकार्पण समारोह हुआ. टीएमबीयू के कुलगीतकार विद्यावाचस्पति अमोद कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय सभ्यता संस्कृति की रक्षा जरूरी है. टीएमबीयू पीजी हिंदी विभाग के एचओडी रहे प्रो बहादुर मिश्र ने कहा कि बेटी भेल लोकी लेल एकांकी संग्रह सराहनीय पहल है. बेटियां सड़क वाहन से लेकर वायुयान तक चलाने लगी हैं. अंतरिक्ष में जाकर देश का नाम भी रोशन कर रही हैं. डॉ अमरेंद्र ने कहा कि इस एकांकी संग्रह से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंगिका एकांकी संग्रह पर शोध करने की आवश्यकता है. आकाशवाणी भागलपुर के कार्यक्रम प्रधान अतुल कुमार प्रियदर्शन ने एकांकीकार सत्यनारायण मंडल की लेखनी की प्रशंसा की. उन्होंने श्री मंडल से आकाशवाणी के लिए लिखने का अनुरोध किया. आकाशवाणी भागलपुर के प्रसारण अधिशासी सौरभ कुमार ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में अंगिका की पढ़ाई होनी चाहिए. आकाशवाणी के पूर्व सहायक निदेशक (कार्यक्रम) अरुण कुमार पासवान ने सत्यनारायण मंडल को रचनाधर्मिता को लगातार जारी रखने की सलाह दी. आकाशवाणी भागलपुर के पूर्व केंद्र निदेशक वीरेंद्र शुक्ल ने भी दूरभाषिक संदेश में श्रीमंडल की लेखनी और लगनशीलता की काफी तारीफ की. कार्यक्रम का संचालन अणिमा कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन चंद्रकांत पाठक ने किया. इस मौके पर सुप्रभा सिंह, अंजना कुमारी, शालिनी कुमारी, मृत्युंजय चौधरी, प्रवीण कुमार मिश्र, प्रतिभा कुमारी, पूनम देवी, प्रेम प्रकाश मंडल, डॉ विमल कुमार सिंह, मलय, प्रियरंजन, गौरव सिंह, रिया, चंदा, रोमी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें