29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: बिहार के भागलपुर का जगतपुर झील बनेगा पर्यटन स्थल, तसवीरों में देखिये विदेशी पक्षियों का जुटान

भागलपुर के जगतपुर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. ये बात डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को जगतपुर झील का निरीक्षण करने के बाद कहा. उन्होंने बताया कि झील में बोटिंग और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की जायेगी.

Undefined
Photos: बिहार के भागलपुर का जगतपुर झील बनेगा पर्यटन स्थल, तसवीरों में देखिये विदेशी पक्षियों का जुटान 6

भागलपुर के जगतपुर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. ये बात डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को जगतपुर झील का निरीक्षण करने के बाद कहा. उन्होंने बताया कि अभी यहां मनरेगा से काम कराया जा रहा है. पहले झील की सफाई करा इसके पानी के श्रोत को जाग्रत किया जायेगा. फिर विभिन्न पोखरों के चारों तरफ पौधरोपण कराया जायेगा. झील में बोटिंग और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की जायेगी.

Undefined
Photos: बिहार के भागलपुर का जगतपुर झील बनेगा पर्यटन स्थल, तसवीरों में देखिये विदेशी पक्षियों का जुटान 7

जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसे जल्द पूरा कराया जायेगा. जगतपुर झील की जमीन का सर्वे सीओ से कराया गया था, जिसमें पता चला है कि झील और उसके आसपास की चार एकड़ जमीन सरकार की है. झील के सौंदर्यीकरण के लिए पर्याप्त जमीन है.आसपास के रैयतों को भी मनरेगा से पोखर निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया जा रहा है. कई रैयत इसके लिए तैयार भी हैं. झील में पोखरों के जीर्णोद्धार का काम तीन-चार दिन में शुरू कर दिया जायेगा.

Undefined
Photos: बिहार के भागलपुर का जगतपुर झील बनेगा पर्यटन स्थल, तसवीरों में देखिये विदेशी पक्षियों का जुटान 8

जगतपुर झील भागलपुर से नवगछिया की ओर जाते समय विक्रमशिला सेतु पार करते ही आ जाता है. जिले व बाहर के लोग भी घूमने के लिये यहां पहुंचते रहते हैं. ये प्रवासी पक्षियों का आश्रय भी है.

Undefined
Photos: बिहार के भागलपुर का जगतपुर झील बनेगा पर्यटन स्थल, तसवीरों में देखिये विदेशी पक्षियों का जुटान 9

जगतपुर झील की वर्तमान स्थिति अभी ऐसी बिल्कुल नहीं है कि इसे झील वाले रूप में देखा जा सके. अभी इसमें काफी काम होना बाकी है. लेकिन साल के तीन-चार महीने यहां प्रवासी पक्षियों का जुटान होता है.

Undefined
Photos: बिहार के भागलपुर का जगतपुर झील बनेगा पर्यटन स्थल, तसवीरों में देखिये विदेशी पक्षियों का जुटान 10

जगतपुर झील में रूस व अन्य देशों से पक्षियों का आना लगा रहता है. वो अक्सर ही इस जगह पाए जाते हैं. ठंड के मौसम में अलग-अलग तरह की दुर्लभ प्रजाति की पक्षियों को यहां देखा जाता है. लोग यहां पक्षियों को देखने जुटते हैं और तसवीरें भी लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें