अजगैवीनगरी में मनाया जाह्नवी गंगा महोत्सव, भव्य गंगा महाआरती
जगैवीनाथ मंदिर के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर मंगलवार शाम जाह्नवी गंगा महाआरती सभा ने गंगा की महाआरती की
सुलतानगंज. अजगैवीनाथ मंदिर के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर मंगलवार शाम जाह्नवी गंगा महाआरती सभा ने गंगा की महाआरती की. महामंत्री पंडित संजीव झा के नेतृत्व में जाह्नवी गंगा महोत्सव मनाया गया. गंगा की महाआरती बनारस की तर्ज पर पंडितों ने की. महामंत्री ने बताया कि वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को जाह्नवी ऋषि ने गंगा को पृथ्वी पर पुर्नअवतरित किया था. हर वर्ष यहां जाह्नवी गंगा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. सुलतानगंज में ही गंगा का दूसरा नाम जाह्नवी पड़ा. गंगा जयंती को लेकर दिन में गंगा घाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी. श्रद्धालु गंगा स्नान कर गंगा व अजगैवीनाथ की पूजा अर्चना की. काफी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेकर बाबा धाम प्रस्थान किये. शाम में मां गंगा का षोडपचार पूजन, गंगा महाआरती हुई. मौके पर विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप सभापति राजकुमार गुड्डू सहित कई पार्षद व अजगैवीनाथ युवा समिति के सदस्य के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो गंगा पूजन व महाआरती में भाग लिया. नवगछिया भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान में जलज परियोजना अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव प्लास्टिक-मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर है. नदियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला स्वच्छता अभियान के लिए गंगा प्रहरी व युवा साथी के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. नदियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रमुख उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें दैनिक जीवन में प्लास्टिक का कम से कम या नही के बराबर उपयोग करना है. राहुल कुमार राज ने बताया कि इस अभियान से हम सभी गंगा प्रहरी व स्थानीय समुदाय के साथ 15 से 20 मई के बीच गंगा घाट की सफाई व स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे, जिसमे एक किलो प्लास्टिक इकट्ठा कर देहरादून भेजेंगे. देहरादून के सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन से एकत्रित प्लास्टिक को रिसाइकल कर पेट्रोलियम पदार्थ बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में सभी युवाओं ने गंगा घाट व गंगा के जलीय जीवों को प्लास्टिक से बचाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है